सहज और सस्ता नहीं रहा बच्चों को पढ़ाना, टेंशन में हैं अभिभावक

बच्चों को पढ़ाना अब सहज और सस्ता नहीं रहा. एक तो महंगाई की रफ्तार खुद तेज है और उस पर कई स्कूल बच्चों पर बस्ता और अभिभावकों पर खर्च का बोझ लाद रहे हैं.

By MD. TAZIM | April 21, 2025 6:26 PM
an image

शिक्षा की महंगाई ने तोड़ी अभिभावकों की कमर, बच्चों को पढ़ाना हो रहा मुश्किल

किताबों के आसमान छूते दाम से बढ़ा अभिभावकों पर खर्च का बोझ

गौरतलब है कि एनसीईआरटी की किताबें सस्ती होती हैं और इसी के पाठ्यक्रम के अनुसार स्कूलों में पढ़ाई भी करनी है. अगर देखा जाए तो एनसीईआरटी में कक्षा पहली से आठवीं तक की किताबें महज 200 रुपए से लेकर 700 रुपए तक मिल जाती हैं. मगर, पूर्णिया में विभिन्न स्कूलों के अभिभावकों से सिर्फ किताबों के लिए 4000 से 8000 तक लिए जा रहे हैं. कई स्कूलों ने अभिभावकों को किताबों की लिस्ट थमा दी है. मजे की बात यह है कि किताबें उन्हीं दुकानों में उपलब्ध हैं जिन स्कूलों से उनके व्यावसायिक संबंध हैं. परेशानी यह है कि हर साल किताबों के सेट में थोड़ा बहुत बदलाव कर दिया जाता है, जिससे अभिभावक का काम पुरानी किताबों से न चले. तरकीब इस तरह की है कि एक ही घर में यदि दो बच्चे आगे-पीछे की कक्षा में हैं तो वे भी पुरानी किताबों का इस्तेमाल नहीं कर सकें.

एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम पर अमल नहीं

यह किसी विडंबना से कम नहीं कि सीबीएसई स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबों के पाठ्यक्रम के अनुरूप पढ़ाई होती है पर किताबें निजी प्रकाशकों की चलायी जाती हैं. अगर स्कूल की ओर से बच्चों को एनसीईआरटी की किताबें खरीदने को कहा भी जाता है तो अलग से निजी प्रकाशकों की पुस्तकें खरीदने के लिए दबाव बनाया जाता है. अभिभावकों की मानें तो इतना ही पर समस्या खत्म नहीं होती क्योंकि निजी प्रकाशनों की कीमतों में हर साल कम से कम 20 से 25 फीसदी की वृद्धि कर दी जाती है. दूसरी परेशानी कॉपी एवं अन्य पठन-पाठन सामग्रियों की कीमतों की भी है, क्योंकि किताबों के साथ इसके दाम भी कमोबेश हर साल बढ़ते हैं.

आंकड़ों का आईना

150 से अधिक निजी स्कूलों की संख्या है पूर्णिया में

2196 स्कूल हैं कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों के लिए

कहते हैं अभिभावक

बढ़ती महंगाई के कारण मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों को अच्छी शिक्षा देना बहुत कठिन हो गया. जिस तरह किताबों के दाम बढ़े हैं उससे परेशानी बढ़ गयी है. समझ में नहीं आ रहा है पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए बजट में कहां कटौती करें.

-उपेंद्र नायक

हमें पता है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कराने से काफी कम खर्च आता है पर हम इन स्कूलों में व्यवस्था की हकीकत से भी अवगत हैं. कोशिश है कि बच्चे बेहतर पढ़ाई करें. इसलिए सरकारी स्कूल का रुख नहीं किए पर यहां तो महंगाई चरम पर है.

-बिनोद कुमार

-रमण सिंह

-विक्रांत कुमारB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version