केनगर. केनगर थाना क्षेत्र के बेलारिकावगंज पंचायत के वार्ड संख्या 4 के पंचू टोला में 16 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है. किशोरी की माता ने थानाक्षेत्र के ही झुन्नी इस्तम्ब्रार पंचायत के बेगमपुर बिंद टोली निवासी 21 वर्षीय चंदुल कुमार को मुख्य आरोपी बनाया है. साथ ही इस घटना में सहयोग करने वाले चंदुल कुमार के परिजन पानो देवी, मंटू महतो, विनोद महतो, बिन्दु महतो, धनन्जय महतो सहित 6 लोगों के विरुद्ध केनगर थाना में 7 जून 2025 को आवेदन देकर कांड संख्या 133/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, बीते 2 जून की सुबह करीब 8 बजे हम दोनों पति पत्नी चम्पानगर बाजार गए हुए थे. जब वापस करीब 11 बजे दिन में घर आये तो मेरी नाबालिग एक पुत्री गायब थी. काफी खोजबीन करने के बाद पता चला की बेगमपुर बिंद टोली गांव निवासी चंदुल कुमार एवं अन्य 6 लोगों ने गलत नीयत से बहला फुसलाकर अपहरण कर फरार हो गये. जब आरोपितों के घर बच्ची को खोजने के लिए पहुंची तो आरोपितों ने मुझे घर से बाहर निकाल दिया और गालीगलौज करने के बाद मारपीट करने लगे.धमकी दी कि दोबारा मेरे घर आएगी तो जान से मार देंगे.
संबंधित खबर
और खबरें