पूर्णिया विवि को एक जुलाई से नये सत्र की कक्षाएं शुरू करने की चुनौती

पूर्णिया विवि को एक जुलाई से यूजी व पीजी में प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू करना अहम चुनौती है.

By Abhishek Bhaskar | June 9, 2025 6:47 PM
an image

पूर्णिया. पूर्णिया विवि को एक जुलाई से यूजी व पीजी में प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू करना अहम चुनौती है. दरअसल, अभी तक यूजी, पीजी व पीएचडी में नामांकन शुरू होने का इंतजार जारी है. जानकारी के अनुसार, यूजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-26 में तीन दर्जन से अधिक कॉलेजों में 50 हजार से ज्यादा सीटों पर नामांकन होंगे. अगर आठ नये महाविद्यालयों को अस्थायी संबंधन की स्वीकृति राज्य सरकार ने दे दी तो कॉलेजों और सीटों में इजाफा हो जायेगा. फिलहाल, सिंडिकेट का अनुमोदन प्राप्त कर पूर्णिया विवि आगे की प्रक्रिया में जुटा है. इधर, स्नातक तृतीय खंड का मूल्यांकन कार्य प्रगति पर है. संभावना है कि एक महीने के अंदर रिजल्ट भी आ जायेगा. ऐसे में इन छात्र-छात्राओं के लिए आगे की पढ़ाई को देखते हुए पीजी नामांकन की प्रक्रिया भी तेजी से करनी होगी. इधर, पैट 2023 में परीक्षाफल, कॉपियों का पुन: मूल्यांकन के बाद नामांकन की तिथि जारी होने की अभ्यर्थी प्रतीक्षा कर रहे हैं. इस मामले में फिलहाल, विवि की ओर से सूझबूझ के साथ आगे की कार्यवाही की जा रही है. इसी प्रकार से पैट 2024 के लिए ऑनलाइन अप्लाइ करने की विशेष तिथि के लिए छात्र-छात्राएं प्रतीक्षारत हैं. वहीं वोकेशनल कोर्सेस बीसीए, बीबीए और सीएनडी में नामांकन की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ किये जाने की उम्मीद छात्र-छात्राओं को है. बीसीआइ से हरी झंडी मिलने के बाद विधि महाविद्यालयों में भी त्रिवर्षीय और पंचवर्षीय कोर्सेस में नामांकन प्रारंभ होने का सभी इंतजार कर रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version