चार घंटे में 175 मिमी दर्ज की गयी बारिश, अस्त व्यस्त हुआ जन जीवन
रविवार की सुबह हो रही बारिश से सड़क महज भींग कर रह गईं थी. हैरानी उन लोगों को हुईं जो दिन में सुखी सड़क पर चल कर बाजार आए थे और लौटने के समय मुहल्लों की सड़क पर जलजमाव मिला. अचानक तेज बारिश होने के कारण बाजार के दुकानदारों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी. इधर शहर का प्रभात कालोनी, न्यू सिपाही टोला, जयप्रकाश कालोनी, बाड़ीहाट, शांतिनगर, शिवपुरी, भट्ठा दुर्गाबाड़ी आदि मुहल्ले महज दो घंटे की बारिश में पानी-पानी हो गये. सबसे ज्यादा परेशानी उन बस यात्रियों को हुईं जो पटना और मुजफ्फरपुर जाने के लिए पूर्णिया बस स्टेण्ड आए थे. यहां भी चारों तरफ जल जमाव हो गया है. उधर गुलाबबाग मार्केट यार्ड और पूर्णिया विकास बाजार भी जल जमाव के दायरे में आ गया है.
सब्जी उत्पादन पर पड़ सकता है असर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है