नये प्रखंड सह अंचल भवन के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी

कसबा.

By Abhishek Bhaskar | June 24, 2025 6:21 PM
an image

प्रतिनिधि,कसबा. प्रखंड के लोगों को नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय के भवन की सौगात मिलने का सपना साकार होता दिख रहा है. कसबा प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन जर्जर है और बरसात के समय छत से पानी का रिसाव होता है. 0कुछ दिन पहले प्रखंड सह अंचल में आईटी भवन के लिए विभाग के द्वारा मापी की गई है. वर्षों से चल रहे उक्त कार्यालय के भवन निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है. प्रखंड सह आइटी कार्यालय के रूप में बड़ा भवन करीब करोड़ों की लागत से बनकर तैयार होगा. उम्मीद है यह भवन ढाई से तीन साल में बनकर तैयार हो जाएगा. प्रखंड मुख्यालय के भवन में सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. अलग-अलग कार्यालय मीटिंग हॉल, एक ही कंपाउंड में कैंटीन एवं पर्याप्त संख्या में शौचालय, पार्किंग आदि की सुविधा मिलेगी. बाजार से करीब 500 मीटर की दूरी पर एसएच 60 मुख्य मार्ग प्रखंड कैंपस में प्रखंड सह अंचल कार्यालय और आईटी भवन का निर्माण किया गया जाएगा. बीडीओ अरुण कुमार सरदार ने बताया कि प्रखंड सह अंचल में आइटी भवन निर्माण के लिए विभाग के द्वारा मापी करवायी गयी है. आशा है कि जल्द ही इस पर काम शुरू किया जाएगा.भवन निर्माण में करीबन दो से ढाई साल लगेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version