पूर्णिया. बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था से शहर से गांव तक उपभोक्ता हलकान हैं. आलम यह है कि कहीं हर घंटे चार से पांच बार बिजली की ट्रिपिंग होती है, तो कहीं बिजली के आने-जाने का कोई निर्धारित समय नहीं. सप्लाय सिस्टम के नकारा होने को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है. शहर के पूर्वी इलाके में रविवार की देर रात डेढ़ बजे के करीब बिजली आयी, जबकि दिन में लगातार ट्रिपिंग का सिलसिला जारी रहा. सोमवार की सुबह से फिर वही हाल है. लोग इतने परेशान हैं कि कहीं पानी का टंकी नहीं भर रहा, तो कहीं इन्वर्टर और मोबाइल डिस्चार्ज हो रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें