Home बिहार पूर्णिया महाप्रबंधक ने एसबीआई के हरदा ब्रांच का किया औचक निरीक्षण

महाप्रबंधक ने एसबीआई के हरदा ब्रांच का किया औचक निरीक्षण

0
महाप्रबंधक ने एसबीआई के हरदा ब्रांच का किया औचक निरीक्षण

पूर्णिया. जिले के हरदा स्थित भारतीय स्टेट बैंक की नयी शाखा का एसबीआई के बड़े अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण टीम में मुख्य रूप से भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय, पटना के महाप्रबंधक आर नटराजन और भारतीय स्टेट बैंक, क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक, नित्या कुमार झा शामिल थे जिनके द्वारा हरदा शाखा का औचक निरीक्षण गया. ब्रांच के सुंदर रख रखाव और ब्रांच की पहचान को आगे बढ़ाने के लिए अधिकारी द्वय ने हरदा ब्रांच के शाखा प्रबंधक मनीष कुमार के कार्य की बेहद सराहना की. शाखा प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि उत्तम ग्राहक सेवा प्रदान करने के लिए ब्रांच प्रतिबद्ध है. क्षेत्रीय प्रबंधक श्री झा ने कहा कि भारत की सबसे बड़ी बैंक सदैव बेहतर सेवा के लिए तत्पर है साथ ही सभी प्रकार की सेवाएं प्रदान करने में सक्षम हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version