केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग का नगर निगम ने लिया लक्ष्य

कचरा उठाव के लिए वाहनों की संख्या हुई दुगनी

By SATYENDRA SINHA | July 23, 2025 6:33 PM
an image

स्वच्छता और डोर टू डोर कचरा उठाव के लिए वाहनों की संख्या हुई दुगनी

शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में जन सहभागिता की अपील

दो एजेंसियों के मत्थे है शहर में स्वच्छता बहाली का जिम्मा

शहर के 46 वार्डों में कचरा संग्रहण एवं स्वच्छता का जिम्मा नगर निगम के दो एजेंसियों के मत्थे है. इनमें एक है शिवम और दूसरा लाइंस एजेंसी. शिवम के हिस्से में 20 वार्डों की जिम्मेदारियां हैं जबकि लायंस के पास 26 वार्ड की जवाबदेही. उक्त दोनों सफाई एजेंसियों द्वारा प्रत्येक वार्ड के गली-मोहल्ले में सुबह-सुबह कचरा उठाव का कार्य किया जा रहा है जबकि भीड़-भाड़ वाले बाजारों में शाम में भी साफ-सफाई की जाती है. शहरी क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा उठाव को लेकर एक ट्रिपल वाहन में ड्राइवर के अलावा एक सफाई कर्मी शामिल रहते हैं. सभी ट्रिपल वाहन में गीला व सूखा कचरा को अलग-अलग रखने और सफाई को लेकर माइकिंग की जाती है. नगर निगम को अपनी इस पहल पर शहरवासियों की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है. स्थानीय निवासी मनीष कुमार ने कहा कि साफ-सफाई को लेकर संसाधनों में बढ़ोतरी होने से पहले से सफाई की स्थिति में बड़ा सुधार हो सकता है.

कहती हैं महापौर

कहते हैं नगर आयुक्त

नगर निगम के 46 वार्डों की स्वच्छता और घर घर कचरा उठाव को लेकर अब 46 ट्रिपल वाहन की जगह 92 ट्रिपल वाहनों से कचरा उठाव किया जाएगा. पूर्व की तुलना में डोर टू डोर कचरा उठाव और निस्तारण के लिए 46 अतिरिक्त नए ट्रिपल वाहनों की खरीदारी की गयी है. अब प्रति दिन निगम के 46 वार्डों के प्रत्येक गली मुहल्लों में डोर टू डोर दो ट्रिपल वाहनों से कचरा उठाव का कार्य किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version