स्वच्छता और डोर टू डोर कचरा उठाव के लिए वाहनों की संख्या हुई दुगनी
शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में जन सहभागिता की अपील
दो एजेंसियों के मत्थे है शहर में स्वच्छता बहाली का जिम्मा
शहर के 46 वार्डों में कचरा संग्रहण एवं स्वच्छता का जिम्मा नगर निगम के दो एजेंसियों के मत्थे है. इनमें एक है शिवम और दूसरा लाइंस एजेंसी. शिवम के हिस्से में 20 वार्डों की जिम्मेदारियां हैं जबकि लायंस के पास 26 वार्ड की जवाबदेही. उक्त दोनों सफाई एजेंसियों द्वारा प्रत्येक वार्ड के गली-मोहल्ले में सुबह-सुबह कचरा उठाव का कार्य किया जा रहा है जबकि भीड़-भाड़ वाले बाजारों में शाम में भी साफ-सफाई की जाती है. शहरी क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा उठाव को लेकर एक ट्रिपल वाहन में ड्राइवर के अलावा एक सफाई कर्मी शामिल रहते हैं. सभी ट्रिपल वाहन में गीला व सूखा कचरा को अलग-अलग रखने और सफाई को लेकर माइकिंग की जाती है. नगर निगम को अपनी इस पहल पर शहरवासियों की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है. स्थानीय निवासी मनीष कुमार ने कहा कि साफ-सफाई को लेकर संसाधनों में बढ़ोतरी होने से पहले से सफाई की स्थिति में बड़ा सुधार हो सकता है.कहती हैं महापौर
कहते हैं नगर आयुक्त
नगर निगम के 46 वार्डों की स्वच्छता और घर घर कचरा उठाव को लेकर अब 46 ट्रिपल वाहन की जगह 92 ट्रिपल वाहनों से कचरा उठाव किया जाएगा. पूर्व की तुलना में डोर टू डोर कचरा उठाव और निस्तारण के लिए 46 अतिरिक्त नए ट्रिपल वाहनों की खरीदारी की गयी है. अब प्रति दिन निगम के 46 वार्डों के प्रत्येक गली मुहल्लों में डोर टू डोर दो ट्रिपल वाहनों से कचरा उठाव का कार्य किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है