पूर्णिया. मौसम के बदलते मिजाज के बीच मंगलवार को गर्मी का तेवर ढीला रहा. हालांकि कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई पर मौसम सामान्य बना रहा. आसमान में धूप और बादलों की लुकाछिपी चलती रही. वैसे, मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो बुधवार को भी बारिश की संभावना बनी हुई है. पूर्णिया के मौसम इंडेक्स के मुताबिक बुधवार को क्लाउडी मौसम रहेगा जिसमें धूल भरी आंधी भी चल सकती है. मंगलवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 31.0 एवं न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. दरअसल, मौसम के करवट लेने के बाद तपिश वाली गर्मी से राहत मिली है और तापमान में भी गिरावट आयी है. मौसम विभाग की ओर से मंगलवार 29 अप्रैल के लिए भी बारिश व मेघ गर्जन की संभावना बतायी गयी थी पर शाम तक बारिश नहीं हुई.
संबंधित खबर
और खबरें