पूर्णिया व आसपास के लोगों के लिए सहज होगा दिल्ली व अमृतसर का सफर

अमृतसर जाने के लिए अब कटिहार जाकर ट्रेन पकड़ने की विवशता बहुल जल्द खत्म होने जा रही है.

By AKHILESH CHANDRA | April 8, 2025 7:19 PM
feature

पूर्णिया जंक्शन होते हुए अररिया प्रतापगंज के रास्ते अमृतसर तक जायेगी ट्रेन

आगामी 21 मई से शुरू होने जा रहा है अमृतसर साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन

प्रत्येक बुधवार को चलेगी विशेष ट्रेन, पंजाब दिल्ली जाने वालों को होगी सहूलियत

प्रतिनिधि, पूर्णिया. अमृतसर जाने के लिए अब कटिहार जाकर ट्रेन पकड़ने की विवशता बहुल जल्द खत्म होने जा रही है. अब आप पूर्णिया जंक्शन से ही अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ सकते हैं. रेलवे के सूत्रों की मानें तो आगामी 21 मई से यह सुविधा मिलने वाली है. सप्ताह में तीन दिन चलने वाली यह ट्रेन कटिहार से चलकर पूर्णिया जंक्शन से गुजर कर अररिया, फारबिसगंज, ललित ग्राम, होते हुए अमृतसर की ओर जायेगी. हालांकि यह तात्कालिक सुविधा है पर माना जा रहा है कि जोगबनी में पिट लाइन का निर्माण पूरा होते ही यह सुविधा स्थायी हो जायेगी. इस सूचना से पूर्णिया के रेलयात्रियों ने खुशी जाहिर की है.

पटना के लिए मिले इंटरसिटी का लिंक ट्रेन

अमृतसर एक्सप्रेस के परिचालन का नागरिकों ने स्वागत किया है और असुविधा को लेकर नाराजगी भी जतायी है. नागरिकों का कहना है कि कम से कम कटिहार से पटना के लिए खुलने वाली इंटरसिटी का लिंक ट्रेन पूर्णिया से हो जाये तो पर्व त्योहारों में पटना की राह आसान हो सकती है. नागरिकों के साथ अलग-अलग विभागों में कार्यरत कर्मियों ने रेल मंत्रालय से इसके लिए मांग की है और कटिहार के डीआरएम से इसकी अनुशंसा करने का आग्रह किया है. नागरिकों का कहना है कि पिछले साल कटिहार-पटना इंटरसिटी का सप्ताह में पांच दिन परिचालन पूर्णिया जंक्शन से किये जाने की घोषणा हुई थी, पर इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं हो सकी है. नागरिक चाहते हैं कि पूर्णिया से कोई लिंक ट्रेन शुरू हो जाए जिससे वे सुबह छह बजे कटिहार जाकर इंटरसिटी पकड़ सकें.

अधर में है प्रस्ताव

यात्रियों की परेशानी

पूर्णिया से पटना जाने वाले यात्री झेलते हैं मुसीबत दरभंगा जाने-आने के लिए अपनाना पड़ता है टेढ़ा रूट इंटरसिटी होने से एक दिन में संभव है पटना का सफर इसके लिए लगता है दो दिनों का चक्कर, व्यर्थ व्यय भी ————–आकड़ों का आईना 254 साल पुराना है पूर्णिया जिला 11 रेलवे स्टेशन हैं पूर्णिया जोगबनी रेलखंड पर 08 हॉल्ट है पूर्णिया से जोगबनी के बीच 07 जोड़ी ट्रेनें कटिहार जोगबनी के बीच चलती हैं 02 एक्सप्रेस ट्रेन चलती है इस रूट में 5000 यात्री रोजाना करते हैं सफर 3000 टिकट रोजाना कटती है 03 रैक प्वाइंट्स हैं इस रेल परिक्षेत्र में

कहते हैं अधिकारी

मुन्ना कुमार, स्टेशन प्रबंधक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version