मोबाइल पर मंत्री ने मजदूर से ली मनरेगा की जानकारी

बनमनखी

By Abhishek Bhaskar | May 4, 2025 6:33 PM
an image

प्रतिनिधि, बनमनखी. विगत एक मई को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने बनमनखी प्रखंड के रामनगर फरसाही मिलिक पंचायत के मनरेगा मजदूर छोटू कुमार दास से मोबाइल पर बात की और मनरेगा से मजदूरी आदि के संबंध में जानकारी ली . मजदूर छोटू दास ने बताया कि उनके मोबाइल पर कॉल आया.फोन उठाने पर सामने से कहा गया कि मैं मंत्री श्रवण कुमार बोल रहा हूं. मंत्री ने मनरेगा में काम मिलने, काम करने के अनुभव और संतुष्टि के बारे में विस्तृत जानकारी ली. इसमें छोटू ने मंत्री को बताया कि उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 में मनरेगा से मांग के आधार पर 100 दिनों का रोजगार प्राप्त किया है. इस दौरान मंत्रीने मजदूर छोटू दास को मनरेगा कार्यों में बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लेने हेतु प्रोत्साहित किया .. मंत्री ने फोन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की कार्यशैली पर भी फीडबैक लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version