बदल गया पूर्णिया में मौसम का मिजाज, आज हो सकती है बारिश

आज हो सकती है बारिश

By AKHILESH CHANDRA | March 21, 2025 5:38 PM
feature

पूर्णिया. बढ़ती गर्मी के बीच मौसम ने एक नया मोड़ ले लिया है. अगले कुछ दिनों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदलने की संभावना जताई जा रही है.आईएमडी के अनुसार, 22 मार्च से जिले में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले 24 मार्च तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है. मौसम विभाग द्वारा इस बीच लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.इस बीच शुक्रवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 30.0 एवं न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. दरअसल, दो दिनों से मौसम का रुख बदला-बदला नजर आ रहा है. इससे लोगों को थोड़ी गर्मी से राहत मिली है. ठंडी हवाओं के चलते मौसम सुहावना हो गया है. आईएमडी के अनुसार, मौसम का यह बदलाव अभी जारी रहेगा और जिले के कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. इधर, मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्णिया के इंडेक्स में भी मौसम के बदलते मिजाज के संकेत दिए गये हैं. इंडेक्स के अनुसार लगातार 23 मार्च तक बारिश की संभावना बनी हुई है. इस दौरान तापमान में भी गिरावट के संकेत दिए गये हैं. इंडेक्स की मानें तो शुक्रवार, शनिवार और रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम विज्ञानियों की मानें तो मौसम पर पश्चिमी विक्षोभ व चक्रवाती परिसंचरण का प्रभाव है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version