पूर्णिया. बढ़ती गर्मी के बीच मौसम ने एक नया मोड़ ले लिया है. अगले कुछ दिनों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदलने की संभावना जताई जा रही है.आईएमडी के अनुसार, 22 मार्च से जिले में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले 24 मार्च तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है. मौसम विभाग द्वारा इस बीच लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.इस बीच शुक्रवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 30.0 एवं न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. दरअसल, दो दिनों से मौसम का रुख बदला-बदला नजर आ रहा है. इससे लोगों को थोड़ी गर्मी से राहत मिली है. ठंडी हवाओं के चलते मौसम सुहावना हो गया है. आईएमडी के अनुसार, मौसम का यह बदलाव अभी जारी रहेगा और जिले के कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. इधर, मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्णिया के इंडेक्स में भी मौसम के बदलते मिजाज के संकेत दिए गये हैं. इंडेक्स के अनुसार लगातार 23 मार्च तक बारिश की संभावना बनी हुई है. इस दौरान तापमान में भी गिरावट के संकेत दिए गये हैं. इंडेक्स की मानें तो शुक्रवार, शनिवार और रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम विज्ञानियों की मानें तो मौसम पर पश्चिमी विक्षोभ व चक्रवाती परिसंचरण का प्रभाव है.
संबंधित खबर
और खबरें