सांसद ने पीड़ित परिवारों से जतायी संवेदना, दिया हरसंभव न्याय का भरोसा

दिया हरसंभव न्याय का भरोसा

By ARUN KUMAR | June 21, 2025 5:43 PM
an image

पूर्णिया. सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपने क्षेत्र में घटित दो दर्दनाक हत्याओं पर त्वरित संवेदनशीलता दिखाते हुए पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव न्याय का भरोसा दिलाया. साथ ही सांसद ने उन मामलों में संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई का आग्रह करते हुए साफ कहा कि अपराधियों को सख्त सजा मिलेगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है.पहली घटना धमदाहा प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर डोरी वार्ड नं०-04 की है, जहां भरत प्रसाद भगत के 25 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार भगत की उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक पीबीसी मिल मालिक द्वारा बिजली करंट देकर हत्या कर दी गयी. परिजनों ने बताया कि सुधीर 4.55 लाख रुपये की बकाया राशि मांगने वहां गए थे, लेकिन मिल मालिक ने अमानवीय तरीके से उनकी जान ले ली. इस अत्यंत पीड़ादायक खबर के बाद सांसद पप्पू यादव खुद उनके घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट की. साथ ही उनके परिजनों को न्याय दिलाने के लिए भरोसा भी दिलाया. वहीं, दूसरी घटना रुपौली प्रखंड अंतर्गत टिकापट्टी थाना के गोरियर वार्ड नं०-11 की है, जहां आमोद यादव जी के 18 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार की कुदाल से बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस जघन्य अपराध से पूरा गांव स्तब्ध है. सांसद पप्पू यादव देर रात पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की.उन्होंने टीकापट्टी थानाध्यक्ष से फोन पर बात कर निर्देश दिया कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारने के लिए जनप्रतिनिधियों को भी सक्रिय भूमिका निभानी होगी, क्योंकि आम जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है.सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, बबलू भगत, सुनिल राय, पप्पू खान मुखिया, मुखिया जेहरुदिन, पूर्व प्रमुख बिहारी यादव, कुनाल चौधरी, दिलीप मंडल, अश्वनी शर्मा, ई सुनिल यादव, संगम आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version