पूर्णिया. सहयोग अध्यक्ष डॉ अजीत ने नये नियोजन पदाधिकारी के आगमन पर पौधा भेंटकर उनका स्वागत किया. नियोजन पदाधिकारी आदित्य प्रकाश के हाथों नियोजन भवन परिसर में आम, अशोक, बेलपत्र, नींबू एवं पपीता का पौधा रोपण किया गया. इस दौरान नियोजन कार्यालय के जिला कौशल प्रबंधन प्रेम प्रकाश उज्जैन, दीपक सिंह, निहारिका कुमारी, विभूति विवेक व विवेक यादव ने भी पौधा रोपण किया. मौके पर डॉ अजीत ने कहा सावन के महीने में पौधा लगाने का बहुत महत्व है. यह महीना भगवान शिव को समर्पित है. इस दौरान पौधे लगाने से आध्यात्मिक और भौतिक लाभ दोनों मिलता हैं. उन्होंने कहा कि पौधे लगाने से पर्यावरण को भी लाभ होता है और बारिश लाने में मदद करते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें