उम्मीदों के चिराग से रोशन होगा नये साल का सबेरा, खींची जायेगी विकास की नई लकीरें
खींची जायेगी विकास की नई लकीरें
By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 6:49 PM
कृषि आधारित उद्योगों की होगी स्थापना, दुरुस्त होगी ट्रैफिक व ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था
आशावादिता की कामना के साथ पूर्णिया नये साल के इस्तकबाल के लिए तैयार
————अदम्य जिजीविषा और आशावादिता की कामना के साथ पूर्णिया नये साल के इस्तकबाल के लिए तैयार और तत्पर हैं. सबको भरोसा है कि नई उम्मीदों के चिराग से नये साल का सबेरा होगा और विकास की नई लकीर खींची जायेगी. वैसे, यह एक बड़ी खासियत है कि 254 वर्ष पुराने पूर्णिया को न तो धैर्य खोने की आदत है और न ही इसे निराशा और हताशा के अंधकार में भटकना पसंद है. चूंकि बीते साल के तोहफों ने पूर्णिया का भरोसा बढ़ाया है इसलिए उम्मीदों का चिराग अभी बुझा नहीं है. इस लिहाज से आइए, हम सब यह उम्मीद संजोएं कि नये साल में पूर्णिया की सूरत संवरेगी. यह शहर और ज्यादा सुंदर होगा. बाहर से आने वाले इस शहर को देख कर थोडे हैरत में पड़ेंगे तो खुश भी होंगे. वर्ष 2025 में जिले को कई ऐसी चीजें होंगी जो जिले की पहचान बनेंगी. राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक क्षेत्रों का स्वरूप बदलेगा. नये साल में नई उम्मीदें होंगी और और होगा विकास का होगा नया विकल्प …. !!!———————————————
नये साल में पूर्णिया से भरेंगे हवाई उड़ान
पूर्णिया. यह सुखद अहसास है कि 2024 में एयरपोर्ट को लेकर पिछले कई सालों से जारी संघर्ष को मुकाम मिल गया और यह भरोसा बढ़ गया कि नये साल में पूर्णियावासी अपने शहर से हवाई उड़ान भर सकेंगे. पोर्टा केबिन के आधार पर जिस तरह एयरपोर्ट निर्माण का काम चलरहा है उससे यह उम्मीद बढ़ी है कि नये साल में जून तक हवाई सेवा शुरू हो जाएगी. केंद्र एवं राज्य सरकार की पहल के बाद एयरपोर्ट ऑथॉरिटी ऑफ़ इंडिया पूरी गंभीरता के साथ इसकी मॉनिटरिंग कर रहा है. एएआई ने पूर्णिया हवाईअड्डे पर अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण के लिए चार माह का वक्त दिया है. इस महीने तक टेंडर से संबंधित सभी प्रक्रिया पूर्ण कर लेने का लक्ष्य है. पूर्णिया एयरपोर्ट को अत्याधुनिक एयरपोर्ट बनाने की सभी आवश्यकताएं पूरी की जा रही हैं. पूर्णियावासी अभी से हवाई मार्ग से दिल्ली, मुंबई और अन्य महानगरों के सफर का कार्यक्रम बनाने लगे हैं. कई लोगों को यह भरोसा हो चला है कि दिल्ली में पढ़ने वाला उनका बेटे फोन करते ही डेढ़ से दो घंटे में पूर्णिया पहुंच जाएगा. मेडिकल महकमे में भी विशेष परिस्थिति में विशेषज्ञ डाक्टरों को बुलाने की उम्मीद बढ़ गई है. इससे इतर पूर्णिया के चहुंमुखी विकास की आस भी बढ़ी है.
…………………….
मखाना यूनिट से होगा किसानों का आर्थिक विकास
हाईकोर्ट बेंच की मांग को मिलेगा मुकाम
रेल विकास के क्षेत्र में नये सौगात की है आस
साकार होगी खादी पार्क की परिकल्पना
नये साल में पूर्णिया की उम्मीदें
आंकड़ों के आईने में पूर्णिया
चौहद्दी
फोटो-27 पूर्णिया 1- शहर का सांकेतिक तस्वीर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .