पेंशनधारी रीता दीदी ने मुख्यमंत्री से साझा की अपने दिल की बात

कहा- इन पैसों से छोटे-छोटे सपनों को पूरा करने में मिलेगी मदद

By ARUN KUMAR | July 11, 2025 5:58 PM
an image

कहा- इन पैसों से छोटे-छोटे सपनों को पूरा करने में मिलेगी मदद

कार्यक्रम में डीएम के साथ शामिल हुईं जीविका समूह से जुडी पेंशनधारी महिला

अब से 400 के स्थान पर 1100 रुपये प्रति माह मिलेगा

लाइव वेबकास्ट से जुड़े हुए लाखों पेंशनधारियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के वृद्ध, दिव्यांग तथा विधवा लोगों के हित में सरकार शुरू से ही बहुत संवेदनशील रही है. अब आज से सभी वर्गों के पेंशनधारियों के बैंक खाते में हर माह 10 तारीख को 400 के स्थान पर 1100 रुपये प्रति माह मिलेगा. इससे आप सबों के सामाजिक सम्मान में बढ़ोतरी के साथ आपकी जरूरतों को भी पूरा करना आसान होगा.

इस ऐतिहासिक पहल के लिए दिल से धन्यवाद

कार्यक्रम के आरम्भ में ही पूर्णिया जिले से रीता दीदी ने मुख्यमंत्री से अपने दिल की बात साझा की. मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि मैं बेला रिकाबगंज पंचायत, के नगर की रहने वाली हूं. वर्ष 2012 में पति के देहांत के बाद मेरा जीवन यापन अत्यंत कठिन हो गया. खुद के साथ अपने दो छोटे-छोटे बच्चों तथा सासू मां का पेट भरना भी मुश्किल हो गया. तभी जीविका मित्र दीदी ने विधवा पेंशन मद में मेरा आवेदन कराया और मुझे 400 रुपये प्रति माह मिलने लगा. लेकिन मंहगाई के इस दौर में 400 रुपये से गुजर बसर नहीं हो पा रहा था. अब सरकार ने हम जैसी विधवा महिलाओं का ध्यान रखते हुए इस राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति माह कर दिया. अब हम बहुत खुश हैं. इस राशि से अब अपने परिवार का भरण पोषण करना आसान हो जायेगा साथ में अपने बच्चों को भी पढ़ा सकूंगी. हमारे जो छोटे-छोटे सपनें हैं उसे भी पूरा कर पाउंगी. सरकार की इस ऐतिहासिक पहल के लिए हम पूर्णिया जिले के समस्त विधवा दीदियों, वृद्धजनों तथा दिव्यांगजनों की तरफ से माननीय मुख्यमंत्री जी को दिल से धन्यवाद देती हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version