भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान ईश्वर से भी है ऊंचा : पल्लवी गुप्ता

उपमहापौर पल्लवी गुप्ता ने गुरुजनों का किया सम्मानित

By ARUN KUMAR | July 11, 2025 6:00 PM
an image

उपमहापौर पल्लवी गुप्ता ने गुरुजनों का किया सम्मानित पूर्णिया. गुरू पूर्णिमा के अवसर पर नगर निगम उपमहापौर पल्लवी गुप्ता ने सरस्वती विद्या मंदिर एवं बालिकाओं के स्कूल सरस्वती बालिका मंदिर के गुरु पूजन कार्यक्रम में शामिल होकर सभी शिक्षक एवं शिक्षिका बहनों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. श्रीमती गुप्ता ने कहा हमारे भारतीय संस्कार में गुरु का ईश्वर से उच्च स्थान प्राप्त है. हमारे जीवन में गुरु ही होते हैं जो हमें ईश्वर से भी साक्षात्कार कराते हैं. गुरु शिक्षा बिना हमारा जीवन अंधकारमय हो जाता है. हमें अपने गुरुजनों का हमेशा आदर करना चाहिए. हम चाहे कितने भी मॉडर्न या भौतिकवादी हो जाएं परंतु गुरु की महत्ता को कभी नहीं भूलना चाहिए. गुरु के आशीर्वाद और संस्कार से ही एक राम मर्यादा पुरुषोत्तम जगत पूजनीय भगवान राम हुए. श्रीमती गुप्ता ने बच्चों से कहा हमारे जीवन के प्रथम गुरु हमारे माता-पिता होते हैं इसलिए हमें अपने माता-पिता का भी सम्मान करना चाहिए. प्रातः रोज आप अपने माता-पिता का चरण स्पर्श करें और आशीर्वाद प्राप्त करें यही हमारी भारतीय परंपरा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version