बैसा. बायसी-दिघलबैंक राजमार्ग पर रौटा दास पुल के समीप सड़क निर्माण कार्य के कारण यह मार्ग पूरी तरह कीचड़मय हो गया है. इस कारण आने-जाने वाले लोगो और वाहन चालकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य की धीमी गति के कारण सड़क अब तक तैयार नहीं हो सकी है. अगर कार्य तेजी से होता तो लोगों को इस तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता. हल्की सी बारिश होने पर सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है. कीचड़ के कारण सड़क पर वाहन चलाना खतरनाक हो गया है. लोगों ने बताया कि इस सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. वाहन चालकों को संभलकर चलना पड़ रहा है. इसके बावजूद भी हादसे हो रहे हैं. स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि समस्या का निराकरण करते हुए सड़क निर्माण कार्य में तेजी लायीजाए. लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें