धीमी गति से निर्माण से रौटा दास पुल के समीप सड़क कीचड़मय

बैसा

By Abhishek Bhaskar | May 22, 2025 5:31 PM
feature

बैसा. बायसी-दिघलबैंक राजमार्ग पर रौटा दास पुल के समीप सड़क निर्माण कार्य के कारण यह मार्ग पूरी तरह कीचड़मय हो गया है. इस कारण आने-जाने वाले लोगो और वाहन चालकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य की धीमी गति के कारण सड़क अब तक तैयार नहीं हो सकी है. अगर कार्य तेजी से होता तो लोगों को इस तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता. हल्की सी बारिश होने पर सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है. कीचड़ के कारण सड़क पर वाहन चलाना खतरनाक हो गया है. लोगों ने बताया कि इस सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. वाहन चालकों को संभलकर चलना पड़ रहा है. इसके बावजूद भी हादसे हो रहे हैं. स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि समस्या का निराकरण करते हुए सड़क निर्माण कार्य में तेजी लायीजाए. लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version