जलजमाव से काझा चौक पर स्थिति नारकीय, सड़क पर चलना हुआ दूभर

सड़क पर चलना हुआ दूभर

By Abhishek Bhaskar | July 4, 2025 6:40 PM
feature

केनगर. प्रखंड के काझा चौक स्थित सब्जी मंडी और टेंपो स्टैंड के बीच स्टेट हाइवे पर बारिश के कारण कीचड़ और जलजमाव आम समस्या बन गई है. सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. नाले का निर्माण तो हुआ, लेकिन सफाई नहीं होने से नाला पूरी तरह जाम है. नाले से पानी, कीचड़ और कचरा बहकर सड़क पर फैल रहा है. चाय दुकानदार पवन मंडल ने बताया कि तीन साल पहले नाला साफ कराया गया था. उसके बाद से सफाई नहीं हुई. शाम के समय सब्जी मंडी में भीड़ बढ़ने से पूर्णिया-धमदाहा स्टेट हाईवे पर जाम लग जाता है. कीचड़ के कारण दोपहिया वाहन कई बार हादसे का शिकार हो चुके हैं. वार्ड सदस्य कुमोद पासवान ने बताया कि काझा बाजार में आसपास के 50 गांवों से लोग रोजाना सब्जी, कपड़ा और किराना खरीदने आते हैं. बीस सूत्री सदस्य अरविंद कुमार साह ने बताया कि बारिश में बिजली भी गुल हो जाती है.इससे परेशानी और बढ़ जाती है. काझा पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार साह ने बताया कि पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है. बारिश में नाला जाम हो जाता है.दुकानदार भी कचरा नाले में फेंक देते हैं, जिससे दुर्गंध और बढ़ जाती है. इस समस्या को दूर करने को लेकर नाली चौड़ीकरण की मांग उच्च स्तर पर की गई है. प्रस्ताव भी भेजा गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version