एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में देशभक्ति के जज्बे का हुआ इजहार

बनमनखी

By Abhishek Bhaskar | May 17, 2025 6:07 PM
feature

प्रतिनिधि,बनमनखी. अनुमंडल प्रशासन की ओर से सुमरित उच्च विद्यालय बनमनखी के सभागार में एक शाम शहिदों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विधायक कृष्ण कुमार ऋषि,जिला लोक निवारण पदाधिकारी सह क्षेत्रीय पदाधिकारी गृह विभाग पटना राजेश कुमार वर्मा,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार, डीसीएलआर रंजना भारती, राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि शहीदों के परिवारों के कल्याणार्थ सैनिक कल्याण कोष के लिए धन संग्रह करना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है.उन्होंने कहा कि जो जवान सीमा पर अपनी जान की बाजी लगा कर शहीद हुए हैं उनके परिवार के लिए अनुमंडल प्रशासन की एक स्वागतयोग्य पहल है. इस कार्यक्रम में गायक ब्रजेश कुमार,साधना झा,अशोक कुमार,वादक रत्नेश कुमार,चंदन मिश्रा,पप्पू राज,नंदन कुमार ने एक से बढ कर एक राष्ट्रभक्ति गीत की प्रस्तुति दी. वहीं मंच संचालन कर रहे हास्य कलाकार शशि शेखर सिन्हा ने अपने व्यंग्यात्मक भाव से सबको लोटपोट कर दिया.इधर संगीत में जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वह देश मेरा…. हर कर्म अपना करेंगे ये वतन तेरे लिये… जिस देश में गंगा बहती है हम उस देश के वासी हैं….. जिंदगी मौत न बन जाये संभालो यारो… आदि देशभक्ति गीत से मौजूद लोग मंत्रमुग्ध हो गए. कार्यक्रम में मुख्य रूप से थानाध्यक्ष संजय कुमार,स्वेता कुमारी, वीरनारायण गुप्ता,राकेश कुमार सिंह, सुनील कुमार ,रितेश साह,ओम किमर, शिवशंकर तिवारी, गुड्डू चौधरी, संतोष चौरसिया,दिलीप झा,अजय सिंह,राजू झा,दिलीप कुमार,संजीव कुमार,भाष्कर आनंद,संजीव भारती, मनोज साह आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version