रूपौली. बिहार विधानसभा में मानसून सत्र में विधायक शंकर सिंह ने नियोजित शिक्षकों एवं रसोईया मे कार्यरत सभी कर्मियों की वेतन वृद्धि का मसला उठाया. साथ ही विधानसभा सचिव को दिये पत्र में सभी कोटि के शिक्षकों का एक ही नाम सहायक शिक्षक तथा समान वेतनमान एवं शिक्षक नियोजन नियमावली-2006 यथा संशोधित-2012 एवं-2020 के आलोक में 12 वर्ष सेवापूर्ण करने वाले नियोजित शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति देकर उन्नयन का लाभ देने की बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ इकाई रूपौली की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया है. इसपर शिक्षक समाज मे काफी हर्ष का माहौल है,शिक्षक संघ ने विधायक को साधुवाद दिया. पवन कुमार जायसवाल जिलाध्यक्ष बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, नीरज कुमार प्रखंड अध्यक्ष, शम्स तबरेज प्रखंड सचिव, राज्य प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार, बिहार राज्य शिक्षक संघ इकाई रूपौली आदि शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें