सावन आते मेहरबान हुआ मानसून, पूरे दिन कूल कूल रहा मौसम

सावन आते मेहरबान हुआ मानसून

By AKHILESH CHANDRA | July 15, 2025 6:50 PM
an image

पूर्णिया. सावन का सीजन आते ही मानसून पूर्णिया पर मेहरबान हो गया है. उमड़ते-घुमड़ते बादलों के बीच मंगलवार का मौसम पूरे दिन कूल-कूल रहा. कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश भी हुई जबकि ठंडी हवा लगातार चलती रही. हालांकि मंगलवार को दिन में ज्यादा बारिश नहीं हुई पर देर शाम तक इसकी संभावना बतायी गयी है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो बुधवार को मेघगर्जन और बिजली की चमक के साथ जमकर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने पूर्णिया और आस पास हल्की से मध्यम बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना जतायी है. इसके साथ ही किसानों से सतर्क रहने की अपील की है. लोगों को बिजली गिरने और तेज हवाओं से बचने के लिए घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान मौसम परिवर्तनशील रहेगा.इधर, पूर्णिया के मौसम इंडेक्स की मानें तो बुधवार से 18 जुलाई के बीच लगातार बारिश के संकेत दिए गये हैं. इसके साथ ही अगले 48 घंटे के दौरान धूल भरी आंधी के साथ बिजली चमकने की जानकारी दी गयी है. इस बीच मंगलवार को मौसम का अधिकतम तापमान 32.0 एवं न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version