बैसा. बैसा प्रखंड के सभी सरकारी घाटों के नाविकों के लिए राहत भरी खबर है. प्रखंड प्रशासन ने साल 2024 के बकाया का भुगतान कर दिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ गोपाल कुमार ने बताया कि कुल 76880 रुपये का भुगतान किया गया है.प्रमुख घाटों के नाविकों में सिंघाडी कोल घाट के नाविक मो सैय्यद को 17680 रुपये, नंदनिया कब्रिस्तान घाट के नाविक कन्हैया महलदार को 5440 रुपये और सिल्ला रघुनाथपुर घाट के नाविक तैय्यब को 17680 रुपये का भुगतान किया गया है. इसके अलावा निजी नाविकों में डोमन महलदार को 13120 रुपये और बीरबल महलदार को 22960 रुपये का भुगतान किया गया है. इस दौरान आरओ चंद्र प्रकाश सिंह, प्रधान लिपिक बिश्वजीत सिंह और अंचल नाजिर राकेश कुमार आदि मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें