फूलचंद सोरेन की हत्या मामले में त्वरित कार्रवाई हो : पप्पू यादव

झील टोला निवासी और राज्य स्तरीय फुटबॉल खिलाड़ी स्व फूलचंद सोरेन की निर्मम हत्या पर सांसद पप्पू यादव ने गहरी संवेदना व्यक्त की है

By AKHILESH CHANDRA | March 17, 2025 8:02 PM
feature

पूर्णिया. झील टोला निवासी और राज्य स्तरीय फुटबॉल खिलाड़ी स्व फूलचंद सोरेन की निर्मम हत्या पर सांसद पप्पू यादव ने गहरी संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि फूलचंद सोरेन जी एक प्रतिभाशाली फुटबॉल खिलाड़ी थे. उनकी हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है. यह घटना न सिर्फ दुखद है, बल्कि निंदनीय भी है. हम परिवार को हरसंभव न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.याद रहे कि यह घटना बीते 9 मार्च को बड़हरा कोठी में की गयी थी. दिल्ली रवाना होने से पहले सांसद पप्पू यादव ने फूलचंद सोरेन के चाचा पूर्व आर्मी संजय सोरेन के निजी आवास पर पहुंचकर मृतक की पत्नी सहित शोकाकुल परिजनों से भेंट की. उन्होंने परिवार को अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और इस दुखद घटना पर दुख जताया. सांसद ने परिवार को 25,हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की और हरसंभव न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. सांसद श्री यादव ने कहा कि फूलचंद सोरेन एक राज्य स्तरीय सुप्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी थे, जिन्होंने क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का काम किया. उनकी हत्या ने खेल जगत और समुदाय को गहरा सदमा पहुंचाया है. सांसद श्री यादव ने इस घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. इस अवसर पर सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, उमेश उडांव फौजी, अरुण यादव, सुमित यादव आदि भी मौजूद थे. फोटो. 17 पूर्णिया 24- शोकाकुल परिजन से मिलते सांसद पप्पू यादव.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version