बीमा व नोटा में रही टक्कर

19 वें राउंड तक बीमा को 22597 और नोटा में 19808 वोट आये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 8:20 PM
an image

पूर्णिया. पूर्णिया लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी बीमा भारती और नोटा में पहले राउंड से ही टक्कर देखने को मिली. 19 वें राउंड तक बीमा को 22597 और नोटा में 19808 वोट आये थे. पहला राउंड में नोटा 1124 ,बीमा 1498, दूसरे राउंड में नोटा 1116, बीमा 882, तीसरा राउंड में नोटा 1004, बीमा1539, चौथा राउंड में नोटा 983, बीमा1438 , पांचवा राउंड में नोटा927, बीमा 1083, छठा राउंड में नोटा 1019, बीमा 1009, 7 वां राउंड में नोटा 1123, बीमा 1729, 8 वां राउंड में नोटा 995, राजद 2165, 9 वां राउंड में नोटा 900, राजद 879, 10 वां राउंड में नोटा 1057, राजद1056, 11 वां राउंड में नोटा 1003, राजद1163, 12 वां राउंड में नोटा 984,राजद 736,13 वां राउंड में नोटा 1081, राजद 1627, 14 वां राउंड में नोटा 855, राजद1059, 15 वां राउंड में नोटा 1006, राजद 1059 रहे. 16 वां राउंड में नोटा 1053, राजद 911, 17 वां राउंड में नोटा1089, राजद 999, 18 वां राउंड में नोटा1138, राजद940, 19 वें राउंड में नोटा 1136, राजद 1029 वोट रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version