परिणाम के पश्चात विजय जुलूस निकालने पर पूरी तरह रहेगा प्रतिबंध : डीएम

डीएम संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी व अभिकर्ता के साथ बैठक की

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 5:50 PM
feature

पूर्णिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा है कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है. डीएम रविवार को मतगणना कार्य से संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी, वरीय पदाधिकारी तथा सभी अभ्यर्थियों व अभिकर्ता के साथ बैठक की. बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी उपस्थित अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं को मतगणना से संबंधित चुनाव आयोग के दिशा निर्देश में मतगणना से संबंधित सभी तैयारियां की जानकारी दी. जिला पदाधिकारी ने बताया कि 4 जून को होनेवाली मतगणना को लेकर पूरे जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. मतगणना के परिणाम के पश्चात विजय जुलूस निकालने पर पूरी तरह प्रतिबंध है. किसी भी प्रकार के विजय जुलूस तथा सामाजिक वैमनस्यता फैलाने वाले नारा एवं स्लोगन लगाने वाले लोगो को पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

मतगणना स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा

जिला पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना के मद्देनजर पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी तथा दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. पूर्णिया कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र में मतगणना कर्मियों तथा पदाधिकारियों एवं गणन अभिकर्ताओं के लिए अलग- अलग प्रवेश एवं निकासी द्वार बनाये गये हैं. मतगणना केंद्र में प्रवेश करने वाले सभी कर्मचारियों, पदाधिकारियों तथा गणन अभिकर्ताओं की जांच की जायेगी. किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट मतगणना केंद्र में ले जाने की अनुमति किसी भी परिस्थिति में नही है तथा इसका अनुपालन सभी के द्वारा अचूक रूप से किया जाना है.

मतगणना स्थल पर एंबुलेंस व चिकित्सा व्यवस्था

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मतगणना केंद्र पर गर्मी की स्थिति को देखे हुए एंबुलेंस तथा चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध रहेगी ताकि किसी भी प्रतिकूल स्थिति में समय पर चिकित्सा सहायता किया जा सके.मतगणना हाॅल में प्रवेश के लिए फोटो युक्त पहचान पत्र अनिवार्य होगा. बैठक में उप विकास आयुक्त पूर्णिया, अपर समाहर्ता पूर्णिया, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था पूर्णिया, अपर समाहर्ता, लोक शिकायत निवारण ,पूर्णिया, निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा पूर्णिया, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सभी अभ्यर्थी एवं निर्वाचन अभिकर्ता तथा संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित थे. फोटो. 2 पूर्णिया 7- बैठक में उपस्थित डीएम एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version