भवानीपुर. भवानीपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार के दिशा निर्देश के आलोक मेंअपर थानाध्यक्ष संजीव रंजन लाल, पुअनि विकास कुमार दलबल के साथ थाना चौक पर सघन वाहन जांच अभियान के दौरान स्मैक के साथ दो धंधेबाज को दबोच लिया. पकड़े गये धंधेबाज में भवानीपुर थानाक्षेत्र के सखुआ टोला निवासी खुशी लाल मंडल के पास से चार पुड़िया, उसके साथी मिथिलेश यादव की जेब से 2.43 ग्राम ब्राउन शुगर स्मैक मिला. जब दोनों से सघन पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हमलोग धमदाहा थानाक्षेत्र के सखुआ टोला निवासी कृष्ण कुमार मंडल के यहां से खरीद कर बेचते हैं. धमदाहा थाना पुलिस के सहयोग से जब कृष्ण कुमार मंडल के घर की तलाशी ली गई तो उसके घर में रखे चौकी के नीचे से चार पुड़िया ब्राउन शुगर स्मैक मिला. नकद 4600 रुपया बरामद हुआ जो स्मैक का बेचा हुआ था . तीनों व्यक्ति के पास से कुल 8 .3 ग्राम स्मैक जब्त हुआ. भवानीपुर थाना कांड संख्या 90/25 दर्ज कर एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायिक हिरासत में तीनों व्यक्ति को अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें