मेन ड्रेनेज निर्माण को लेकर आज प्रभारी मंत्री को दूंगी मांगपत्र : संजना

पूर्णिया में बैठक में शिरकत करेंगी बनमनखी नगर परिषद की मुख्य पार्षद

By Abhishek Bhaskar | May 23, 2025 6:09 PM
feature

– पूर्णिया में बैठक में शिरकत करेंगी बनमनखी नगर परिषद की मुख्य पार्षद प्रतिनिधि, बनमनखी. बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री सह पूर्णिया के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी शनिवार को पूर्णिया समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में एक समीक्षात्मक बैठक करेंगे. जिसमें राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे महिला संवाद कार्यक्रम,डा.भीमराव अंबेडकर समग्र अभियान तथा आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे. उक्त बैठक में बनमनखी नगर परिषद की मुख्य पार्षद सभापति संजना देवी बनमनखी नगर परिषद क्षेत्रांतर्गत जल निकासी की समस्या के निदान एवं मुख्य नाला निर्माण को लेकर मंत्री को चार सूत्री मांग पत्र सौंपेंगी. यह जानकारी देते हुए मुख्य पार्षद संजना देवी ने बताया कि बनमनखी शहर में बरसात के मौसम में जलजमाव की समस्या विकट हो जाती है.उन्होंने बताया कि वितरणी नहर से खुटहरी हाहा धार तक मुख्य नाला निर्माण, दिल्ली ड्रेसेस से मिल पट्टी-कोशी प्रोजेक्ट होते हुए एनएच 107 तक मुख्य नाला निर्माण,भरत पान दुकान से मरिया धार तक मुख्य नाला निर्माण एवं प्रकाश मेडिकल से वितरणी नहर तक मुख्य नाला निर्माण कार्य सरकार अगर करवा देती है तो बनमनखी से जलजमाव की समस्या समाप्त हो जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version