– पूर्णिया में बैठक में शिरकत करेंगी बनमनखी नगर परिषद की मुख्य पार्षद प्रतिनिधि, बनमनखी. बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री सह पूर्णिया के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी शनिवार को पूर्णिया समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में एक समीक्षात्मक बैठक करेंगे. जिसमें राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे महिला संवाद कार्यक्रम,डा.भीमराव अंबेडकर समग्र अभियान तथा आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे. उक्त बैठक में बनमनखी नगर परिषद की मुख्य पार्षद सभापति संजना देवी बनमनखी नगर परिषद क्षेत्रांतर्गत जल निकासी की समस्या के निदान एवं मुख्य नाला निर्माण को लेकर मंत्री को चार सूत्री मांग पत्र सौंपेंगी. यह जानकारी देते हुए मुख्य पार्षद संजना देवी ने बताया कि बनमनखी शहर में बरसात के मौसम में जलजमाव की समस्या विकट हो जाती है.उन्होंने बताया कि वितरणी नहर से खुटहरी हाहा धार तक मुख्य नाला निर्माण, दिल्ली ड्रेसेस से मिल पट्टी-कोशी प्रोजेक्ट होते हुए एनएच 107 तक मुख्य नाला निर्माण,भरत पान दुकान से मरिया धार तक मुख्य नाला निर्माण एवं प्रकाश मेडिकल से वितरणी नहर तक मुख्य नाला निर्माण कार्य सरकार अगर करवा देती है तो बनमनखी से जलजमाव की समस्या समाप्त हो जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें