सावन की पहली सोमवारी आज, मंदिरों में पुजारी करेंगे पूजन व श्रृंगार

मंदिरों में पुजारी करेंगे पूजन व श्रृंगार

By AKHILESH CHANDRA | July 13, 2025 5:38 PM
an image

जलाभिषेक को ले शिवालयों में जुटेगी भक्तों की भीड़

शहर से गांव तक भक्त कर रहे रुद्राभिषेक की तैयारी

सावन के महीने में इस साल पड़ रहे हैं कुल चार सोमवार

पूर्णिया. भगवान शिव को समर्पित रहने वाला सावन का पवित्र महीना बीते शुक्रवार 11 जुलाई को शुरू हो चुका है. आगामी 9 अगस्त तक यह महीना चलेगा जिसमें कुल 4 सोमवार पड़ रहे हैं. सावन का यह सोमवार भगवान शिव की पूजा के लिए अत्यंत शुभ दिन माना गया है. सावन को लेकर शहर के अमूमन सभी शिवालयों में विशेष तैयारी की गई है. वैसे तो सावन के पहले दिन से शिवालयों में जलाभिषेक शुरू हो जाता है पर सावन के प्रत्येक सोमवार को अक्षत, फल-फूलपान, भस्म व बेलपत्र से भगवान का श्रृंगार किया जाएगा. सावन की सोमवारी को लेकर शिवालयों और मंदिरों को सजाया संवारा गया है. दरअसल, सावन की सोमवारी यहां उत्सव की तरह मनाया जाता है और इस दिन पूर्णिया सिटी के सौरा तट पर मेला जैसा नजारा दिखता है. लोग सौरा नदी में श्रद्धा की डुबकी लगाते हैं. भक्त नदी में स्नान कर मंदिरों में पूजा करेंगे. इस स्थिति में सोमवार की सुबह से ही सिटी के सौरा तट पर भक्तों का जमावड़ा लग जाता है. याद रहे कि सावन के महीने का शिव भक्तों को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस माह में देवों के महादेव और मां पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. साथ ही सोमवार व्रत भी किया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि सोमवार व्रत कर भगवान शिव की पूजा करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.

सावन को ले शिवभक्तों में खासा उत्साह

सावन के चार सोमवार

दूसरा सोमवार व्रत — 21 जुलाई

चौथा सोमवार व्रत — 04 अगस्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version