कसबा. रविवार रात नौ बजे बैसा धर्मकांटा के पास आधा दर्जन अपराधियों ने मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को हथियार दिखा नकदी लूट की घटना को अंजाम दिया. दोनों पीड़ित गढ़बनैली राइस मिल से काम कर अपने नाना के घर लौट रहे थे. अपराधियों ने दोनों के साथ मारपीट भी की. घटनास्थल से एक अपराधी राजा चौहान को ग्रामीण ने धर-दबोचा और पुलिस को बुलाकर उनके हवाले कर दिया. कसबा थाना के प्रभारी अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि इस मामले में एक अपराधी को पकड़ा गया है. पूछताछ और आगे की कार्रवाई की जा रही है. जानकारी देते हुए पूर्णिया के मुफस्सिल थानाक्षेत्र के महाराजपुर निवासी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि 13 जुलाई करीब रात नौ बजे मैं और मेरा चचेरा भाई राजीव कुमार गढ़बनैली राइस मिल से काम कर अपने नाना के घर जलालगढ़ कुशवाह टोल वापस लौट रहे थे. जब मोटरसाइकिल से बैसा धर्मकांटा के पास पहुंचे तो पहले से घात लगाये लगभग आधा दर्जन अपराधियों ने हथियार के बल से मोटरसाइकिल को रुकवाया. और हथियार सटाकर 1300 रुपये छीन लिये, मोबाइल भी मांगने लगे. जब मोबाइल नहीं दिया तो मेरे साथ बुरी तरह मारपीट की. शोर सुन ग्रामीण जब घटनास्थल पर पहुंचे तो ग्रामीणों को देख अपराधी भागने लगे. भागते हुए एक अपराधी को ग्रामीणों ने धर दबोचा और घटना की सूचना कसबा पुलिस को दी . मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीण के द्वारा पकड़े गये एक अपराधी को अपने कब्जे में लिया.
संबंधित खबर
और खबरें