खस्सी चुराकर बाइक से भाग रहे दो शातिर की भीड़ ने की धुनाई, किया पुलिस के हवाले

रघुवंशनगर थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर भित्ता गांव से दिनदहाड़े खस्सी चुराकर बाइक से भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ जमकर धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया.

By Abhishek Bhaskar | May 26, 2025 8:16 PM
feature

प्रतिनिधि, बीकोठी. रघुवंशनगर थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर भित्ता गांव से दिनदहाड़े खस्सी चुराकर बाइक से भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ जमकर धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया. रघुवंशनगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा खस्सी चुराकर भाग रहे दो चोर को पकड़ पुलिस के हवाले किया गया है. पीड़ित पशुपालक के आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर भित्ता वार्ड 9 निवासी बाल किशोर मंडल के बासा पर खस्सी बंधा हुआ था और पशुपालक बालकिशोर मंडल खुद बहियार गए थे. रविवार अपराह्न साढ़े तीन बजे उजले रंग की अपाचे बाइक बीआर 11 बी जी 6507 पर सवार दो अपराधियों द्वारा रोड के बगल स्थित बासा पर बंधे लगभग 12 किलो वजनी खस्सी का रस्सी काट बाइक के बीच में लेकर बासा से पूर्व दिशा की ओर निकल पड़े. खस्सी लेकर जा रहे बाइक सवार चोरों पर ग्रामीणों की नजर गई और ग्रामीणों ने खस्सी सहित बाइक सवार चोर को कब्जे में लेकर धुनाइ कर दी. मौके पर पहुंचे बालकिशोर मंडल ने अपना खस्सी पहचान ली. आरोपितों की पहचान मो रूसार पता भंगरा वार्ड 9 थाना भवानीपुर जिला पूर्णिया व मो मुजफ्फर पता नया टोला बसगढ़ा वार्ड 2 थाना रुपौली जिला पूर्णिया के रूप में की गयी. पशुपालक बालकिशोर मंडल द्वारा रघुवंशनगर थाना को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही रघुवंशनगर थाना से दलबल के साथ पहुंचे पुलिस पदाधिकारी बाइक, खस्सी व दोनों आरोपित को कब्जे में ले लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version