मतदाता सूची के प्रकाशन को लेकर अंतिम चरण में पहुंचा निर्वाचन विभाग

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 6:15 PM
an image

पूर्णिया. नए साल में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन को लेकर निर्वाचन विभाग में युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है. सातो विधानसभा वार वोटरों की संख्या उपलब्ध करायी जा रही है. बीते 29 अक्टूबर को मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद अभी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत मतदाताओं के नाम जोड़े जाने के साथ-साथ विस्थापित हुए मतदाताओं की गणना कर उसका डेटा तैयार किया जा रहा है और शुद्धिकरण का भी कार्य जोरों पर है. इस बीच नवंबर माह में चार दिनों का विशेष अभियान चलाया गया जिसमें सभी बीएलओ द्वारा अपने अपने निर्धारित बूथ में मतदाताओं के नाम को शामिल करने से लेकर शुद्धिकरण तथा विलोपन के लिए आवेदकों द्वारा प्राप्त आवेदन फॉर्म को इकट्ठा किया गया.

अब तक चार हजार 817 युवा मतदाताओं के नाम जुटे

नवंबर में चलाया गया विशेष अभियान

बोले अधिकारी

मतदाताओं के संक्षिप्त पुनरीक्षण सूची को जारी करने के बाद बीते नवंबर माह में 2 एवं 3 तथा 23 और 24 तारीख को विशेष अभियान चलाया गया. इसके तहत मतदाताओं से नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधित करने के लिए आवेदन लिए गये. वहीं इस कार्य के लिए कुल 2 हजार 213 सेंटर बनाए गये थे. सूची का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version