पूर्णिया. नए साल में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन को लेकर निर्वाचन विभाग में युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है. सातो विधानसभा वार वोटरों की संख्या उपलब्ध करायी जा रही है. बीते 29 अक्टूबर को मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद अभी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत मतदाताओं के नाम जोड़े जाने के साथ-साथ विस्थापित हुए मतदाताओं की गणना कर उसका डेटा तैयार किया जा रहा है और शुद्धिकरण का भी कार्य जोरों पर है. इस बीच नवंबर माह में चार दिनों का विशेष अभियान चलाया गया जिसमें सभी बीएलओ द्वारा अपने अपने निर्धारित बूथ में मतदाताओं के नाम को शामिल करने से लेकर शुद्धिकरण तथा विलोपन के लिए आवेदकों द्वारा प्राप्त आवेदन फॉर्म को इकट्ठा किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें