धमदाहा. मीरगंज थानाक्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है. लूट, चोरी, मारपीट और शराब तस्करी जैसे मामलों में फरार चल रहे आधा दर्जन वारंटियों के घर पर मीरगंज पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. पुलिस के अनुसार जिन अभियुक्तों के घर पर इश्तहार चिपकाया गया, उनमें पकड़िया पहाड़टोल का मंतलाल टुडू, रूपसपुर चंदवा का रोशन मुर्मू, खाताखानी का ढ़ेना हेंब्रम, रंगपुरा का राजेश ऋषि और मिल्की का विजय कुमार साह शामिल है. मीरगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष रामबाबू प्रसाद यादव ने बताया कि सभी अभियुक्त विभिन्न आपराधिक मामलों में लंबे समय से फरार हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट जारी हुआ है, जिसके बाद इश्तहार चिपकाने की कार्रवाई की गई है. पुलिस का कहना है कि यदि तय समय पर अभियुक्त न्यायालय में समर्पण नहीं करते हैं, तो आगे कुर्की-जप्ती की कार्रवाई भी की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें