प्रतिनिधि, डगरूआ (पूर्णिया). मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डगरूआ में किशनगंज सीट से एनडीए प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम के पक्ष में चुनावी जनसभा में कहा कि बिहार में हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा हमने खत्म करवाया. 2005 से पहले क्या होता है. फिर वैसे लोगों को लाइयेगा तो फिर से झगड़ा शुरू हो जायेगा. वे लोग कभी कोई काम किये हैं जो आगे करेंगे. हमलोग एक-एक काम कर रहे हैं. आठ हजार कब्रिस्तान की घेराबंदी का काम हो चुका है.बचे हुए एक हजार कब्रिस्तान को चिह्नित कर घेराबंदी का काम प्रगति पर है. वहीं मंदिरों की सुव्यवस्था पर भी काम शुरू किया जा रहा है. इस मौके पर राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, राज्य सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, जदयू प्रत्याशी मास्टर मुजाहिदीन आलम, वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद कुमार यादव ,पूर्व विधायक सबा जफर, जगदेव पोद्दार, जदयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, शमशाद आलम,रमेश प्रसाद यादव,अमीन अख्तर,जमशेद आलम,शम्स तालीम, शगुफ़्ता प्रवीण, राजेश मेहता,सदानंद मंडल, हीरा लाल दास आदि मौजूद थे. ———— हमारे लिए पूरा बिहार हमारा परिवार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे लिए पूरा बिहार हमारा परिवार है. लालू का नाम लिये बगैर कहा कि जो दूसरे लोग हैं, वे सिर्फ अपने बीवी, बेटा और बेटी का ख्याल रखना जानते हैं. ——————- कांग्रेस पर भी साधा निशाना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह वह कांग्रेस नहीं है जिसने आजादी की लड़ाई लड़ी. मेरे पिता भी आजादी की लड़ाई में जेल गये थे. उनसे आजादी की लड़ाई के किस्से बचपन में काफी सुने. —————— अटलजी की चर्चा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने भाषणों में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को बरबस याद किया. उन्होंने कहा कि अटलजी की इच्छा से ही मुख्यमंत्री बना. ————- पूर्णिया-किशनगंज का हुआ खूब विकास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि किशनगंज लोकसभा क्षेत्र का यह इलाका पूर्णिया जिले का हिस्सा है. हमने पूर्णिया-किशनगंज दोनों का काफी विकास किया है. यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज सब दे दिया. एयरपोर्ट भी जल्द शुरू होगा. ————— बेटियों व महिलाएं हुई सशक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वर्ष 2005 से अबतक बेटियों व महिलाओं को सशक्त बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. आज इसी जागरूकता के कारण बिहार में प्रजनन दर सीमित हुई है. अभी एक करोड़ 31 लाख से अधिक जीविका समूह काम कर रही है. ——————- आज बिहार का बजट 2.68 लाख करोड़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले महज 24 हजार करोड़ का बजट हुआ करता है. हमलोगों ने इसे बढ़ाते-बढ़ाते आज 2 लाख 68 हजार करोड़ पर पहुंचा दिया.
संबंधित खबर
और खबरें