मकर संक्रांति तक ठंड में रहेगी नरमी, सुबह रहेगा कोहरे का असर

सुबह रहेगा कोहरे का असर

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 6:06 PM
an image

पूर्णिया. पिछले एक सप्ताह के बाद शनिवार को ठंड से हल्की राहत मिली. तापमान में बढ़त हुई तो सूर्यदेव के तेवर भी दिन में तल्ख रहे. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो मकर संक्रांति तक ठंड में थोड़ी नरमी रहेगी. मौसम विज्ञानियों ने बताया कि नये पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण अगले तीन दिनों तक ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी. इस बीच न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने के आसार हैं. रविवार को सुबह के समय हल्का या मध्यम कोहरा छाये रहने की संभावना है. इधर, शनिवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 24.0 एवं नयूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. दरअसल, शनिवार को मौसम में थोड़ा बदलाव नजर आया. हालांकि सुबह कोहरे और कनकनी के साथ हुई पर धूप जल्द ही निकल आयी. इससे घरों में दुबके लोग धूप सेंकने के लिए बाहर निकल आए. दिन में धूप निकलने और हवा की गति धीमी रहने के कारण न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान लुढ़क कर आठ डिग्री पर आ गया था. इसमें दो डिग्री की बढ़त हुई जिससे लोगों को ठंड व कनकनी से थोड़ी राहत मिली. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक गले कुछ दिन के लिए ठंड से कुछ राहत महसूस हो सकती है. पूर्णिया मौसम इंडेक्स के अनुसार रविवार को न्यूनतम तापमान में फिर दो डिग्री तक बढ़ोत्तरी हो सकती है जबकि अधिकतम तापमान स्थिर रहेगा. मौसम इंडेक्स में अगले 17 जनवरी तक कोहरे का पूर्वानुमान बताया गया है.

तापांतर पर एक नजर

तारीख अधिकतम न्यूनतम

11 जनवरी 10.0 24.0

9 जनवरी 9.0 20.0

7 जनवरी 19.0 12.0

5 जनवरी 26.0 13.0

3 जनवरी 21.0 9.3

1 जनवरी 23.0 12.0

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version