पूर्णिया. पिछले एक सप्ताह के बाद शनिवार को ठंड से हल्की राहत मिली. तापमान में बढ़त हुई तो सूर्यदेव के तेवर भी दिन में तल्ख रहे. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो मकर संक्रांति तक ठंड में थोड़ी नरमी रहेगी. मौसम विज्ञानियों ने बताया कि नये पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण अगले तीन दिनों तक ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी. इस बीच न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने के आसार हैं. रविवार को सुबह के समय हल्का या मध्यम कोहरा छाये रहने की संभावना है. इधर, शनिवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 24.0 एवं नयूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. दरअसल, शनिवार को मौसम में थोड़ा बदलाव नजर आया. हालांकि सुबह कोहरे और कनकनी के साथ हुई पर धूप जल्द ही निकल आयी. इससे घरों में दुबके लोग धूप सेंकने के लिए बाहर निकल आए. दिन में धूप निकलने और हवा की गति धीमी रहने के कारण न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान लुढ़क कर आठ डिग्री पर आ गया था. इसमें दो डिग्री की बढ़त हुई जिससे लोगों को ठंड व कनकनी से थोड़ी राहत मिली. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक गले कुछ दिन के लिए ठंड से कुछ राहत महसूस हो सकती है. पूर्णिया मौसम इंडेक्स के अनुसार रविवार को न्यूनतम तापमान में फिर दो डिग्री तक बढ़ोत्तरी हो सकती है जबकि अधिकतम तापमान स्थिर रहेगा. मौसम इंडेक्स में अगले 17 जनवरी तक कोहरे का पूर्वानुमान बताया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें