लक्ष्मीपुर छर्रापटी पंचायत में मतदान में महिलाएं रहीं आगे

रूपौली

By Abhishek Bhaskar | July 10, 2025 6:26 PM
an image

रूपौली. प्रखंड में बुधवार को पंचायत समिति सदस्य पद के एक पद के लिए हुआ उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इसमें पुरूषें के मुकाबले महिलाओं ने जमकर मतदान किया. इसमें 57.15 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मतदान का प्रयोग किया. एसडीओ अनुपम एवं एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने बूथों का निरीक्षण किया. मतगणना स्थानीय प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय में 11 जुलाई को होगी. यह बता दें कि लक्ष्मीपुर छर्रापटी पंचायत में पूर्व में पंचायत समिति पद के लिए चुनाव हुआ था, परंतु पत्नी के आशा कार्यकर्ता होने के कारण जीते हुए प्रत्याशी सर्वेश्वर शर्मा को इस्तीफा देना पडा था. इसी को लेकर यह पद खाली हो गया था. इसको लेकर चार महिला प्रत्याशी सीता देवी, साधना देवी, उमा देवी, एवं पार्वती देवी मैदान में हैं. कुल 3316 मतदाता में 867 पुरूष एवं 1038 महिला मतदाता हैं. इसमें कुल 1895 मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें महिलाओं ने बाजी मारते हुए 1038 मतों का प्रयोग किया, जबकि पुरुष मात्र 867 ही मत गिरा पाये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version