पूर्णिया. रंगमंच और नाट्य कला में नवोदितों को प्रशिक्षण देने के लिए मंगलवार को कार्यशाला की शुरुआत की गयी. इसका आयोजन रंगमिथ और भरत नाट्य कला केन्द्र,भनक द्वारा संयुक्त रुप से किया गया है. यह कार्यशाला आगामी 22 जून तक चलेगी. पूर्णिया के विधायक विजय खेमका ने दीप जला कर इसका विधिवत उद्घाटन किया. मिथिलेश राय, उमेश आदित्य भी साथ थे जबकि कार्यशाला के प्रतिभागी छात्रा से दीप प्रज्ज्वलित कराया. दीप जलाने में गिरिजा नन्द मिश्रा, डॉ के के चौधरी, प्रदीप गुप्ता, प्रियंवद जायसवाल,सत्यदेव प्रसाद और विपुल कुमार सिंह भी साथ रहे. कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए विधायक श्री खेमका ने कहा कि यह कार्यशाला पूर्णिया में नवोदित कलाकारों की तलाश है. कार्यशाला में बीस दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण के बाद बच्चे कला के नये तत्वों को समझने में सक्षम होंगे. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर भी एक कला संस्कृति के केन्द्र की स्थापना का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा गया है.यहां भी कलाकारों के प्रशिक्षण का कार्य किया जाएगा. भनक के सचिव सह निदेशक, भिखारी ठाकुर सम्मान से सम्मानित वरिष्ठ रंग विशेषज्ञ उमेश आदित्य ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य नये कलाकारों में रंग चेतना का बोध कराना है. कलाकारों की एक नयी पीढ़ी को तैयार करने की जरूरत है काफी समय से महसूस की जा रही थी. इस कार्यशाला के माध्यम से यह उद्देश्य पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कार्यशाला स्थल के रूप में किसान भवन उपलब्ध कराने हेतु पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा को धन्यवाद किया. कार्यक्रम का संचालन शशिकांत प्रसाद और कार्यशाला संयोजक मिथुन कुमार कर रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें