जुगाड़ गाड़ी का जेनरेटर स्टार्ट करने के दौरान युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत

भवानीपुर थाना क्षेत्र की सोनदीप मिलिक पंचायत अंतर्गत बिरनिंया चौक के समीप सोमवार की दोपहर वरुणेश्वर जाने के क्रम में जेनरेटर स्टार्ट करने के दौरान एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी.

By Abhishek Bhaskar | July 21, 2025 7:01 PM
an image

भवानीपुर. भवानीपुर थाना क्षेत्र की सोनदीप मिलिक पंचायत अंतर्गत बिरनिंया चौक के समीप सोमवार की दोपहर वरुणेश्वर जाने के क्रम में जेनरेटर स्टार्ट करने के दौरान एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान रूपौली नगर पंचायत के मैनी रामपुर परिहट ध्रुवदास टोला निवासी देवी मंडल का पुत्र संजीत कुमार (21 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतक के दोस्तों ने घटना में अलग-अलग बयान दिये हैं. जिससे पुलिस गहराई से पड़ताल कर रही है. इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले में मृतक के दोस्तों के अलग-अलग बयान आये हैं. मृतक के परिवार की ओर से आवेदन मिलने का इंतजार किया जा रहा है. परिजनों के अनुसार, संजीत अपने चार दोस्तों के साथ गांव के ही जोगेंद्र साह के जुगाड़ वाहन पर मंटू मंडल का डीजे लेकर वरुणेश्वर धाम जा रहा था. पांचों युवक सोमवारी के मौके पर भेलवा के रास्ते डीजे बजाते हुए धाम की ओर निकले थे. रास्ते में सभी युवक पुड़िया खाने के लिए रुके थे. दोस्तों के अनुसार, इसी दौरान जेनरेटर स्टार्ट करते समय संजीत के गले में लपेटा हुआ गमछा मशीन में फंस गया और वह झटके से वाहन के हैंडिल की ओर जा गिरा. हैंडिल में लगे लोहे के रॉड से संजीत के गले में गहरी चोट लग गयी. घटना के तुरंत बाद युवक को भवानीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही भवानीपुर थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक सत्येंद्र प्रसाद सिंह व चंद्रभूषण प्रसाद पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस ने संजीत के साथ मौजूद दोस्तों से पूछताछ की, हालांकि सभी के बयान एक-दूसरे से मेल नहीं खा रहे थे, जिससे संदेह की स्थिति बनी हुई है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version