भवानीपुर. भवानीपुर थानाक्षेत्र के शहीदगंज पंचायत के वार्ड संख्या एक में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया , जबकि दूसरा बाइक सवार मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. घटना मंगलवार के 11 बजे दिन की है .शहीदगंज पंचायत के मोहम्मद बीरबल का 18 वर्षीय पुत्र मोहम्मद गुफरान अपनी बाइक पर जीजा को बैठाकर जा रहा था. सामने से तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार ठोकर मार दी. इसमें गुफरान गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि उसके पीछे बैठा उसका जीजा बाल बाल बच गया .ठोकर मार कर बाइक सवार फरार हो गया. परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लाया गया .प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया .इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि इसके एक पैर की हड्डी टूट गयी है एवं सर में गंभीर चोट है.
संबंधित खबर
और खबरें