साल 2021 में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ को बिहार से इतना प्यार मिला कि इसका दूसरा पार्ट ‘पुष्पा द रूल’ पटना के गांधी मैदान में रविवार की शाम को लांच किया गया. स्टेज पर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने बिहारवासियों को संबोधित किया. उन्हें देखने के लिए लाखों की संख्या में पूरे बिहार से फैंस दोपहर से ही मैदान में अपना स्थान जमा लिए थे. हालांकि, इसके बावजूद शाम के पांच बजते-बजते लोगों का भीड़ इतना हो गई कि उसे कंट्रोल करने के लिे पांच से छह राउंड लाठीचार्ज किया गया. मैदान में बने वॉट टावर पर सैकड़ों की संख्या में लोग चढ़े थे. हर 10 से 15 मिनट में जगह-जगह बैरिकेड टूटता रहा. क्योंकि, सभी के ऊपर लोग चढ़ गये थे. वहीं, गेट नंबर 10 के पास इवेंट के पास लेने के लिए फैंस एक-दूसरे से भिड़ भी गए. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें फैंस पास पकड़ने के लिए दौड़ते हुए और एक-दूसरे को धक्का देते हुए नजर आ रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें