Rabri on Nitish Government: बिहार में अपराध का ग्राफ काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. अपराधियों के चंगुल से कोई बच नहीं पा रहा है. इसका उदाहरण हाल हीं में पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या मामले में देखने को भी मिला है.
ऐसे में आज जब बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र शूरू हुआ तो पहले दिन हीं विधान परिषद की विपक्ष की नेता राबड़ी देवी का बड़ा बयान सामने आया है. राबड़ी देवी ने कहा कि “बिहार में माफिया राज है”. अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कानून व्यवस्था सही नहीं है.
ये भी पढ़ें: अब गांव की महिलाएं करेंगी पानी की गुणवत्ता की जांच, हर गांव में पांच महिलाओं का होगा चयन…
बिहार में भगवान भरोसे चल रहा राज
बता दें कि आज सोमवार से बिहार विधानमंडल में मॉनसून सत्र की शुरुआत हो गई है. पांच दिनों तक यह सत्र चलने वाला है. आज पहले दिन अनुपूरक बजट पेश हुआ है. ऐसे में बिहार विधान परिषद विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी आरजेडी सुप्रीमो के साथ दिल्ली नहीं गईं हैं वे बिहार में हीं हैं.
इस बीच उन्होंने सरकार पर हमला बोला है. राबड़ी देवी ने कहा है कि बिहार में माफिया का राज चल रहा है, बिहार में जंगलराज है, गुंडाराज है. भगवान भरोसे राज चल रहा है, सरकार का लक्षण ठीक नहीं लग रहा है.
सदन में भी अपराध पर बोलेंगी राबड़ी
वहीं, राबड़ी देवी ने बिहार विधान परिषद के सभापति के लिए अवधेश नारायण सिंह का समर्थन भी किया है. उन्होंने कहा मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि हम तो इनका समर्थन करते ही है. हमलोगों ने अवधेश नारायण सिंह का समर्थन किया है. उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराध पर यह भी कह दिया कि आज सत्र का पहला दिन है. सदन में अपराध पर आगे बोलेंगे.
शिवमय हुआ सुलतानगंज, श्रावणी मेले का आज होगा विधिवत उद्घाटन, देखिए गंगा घाट का वीडियो…
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट