देश को गाली देने के लिए LoP बने हैं राहुल गांधी, गिरिराज सिंह का कांग्रेस नेता पर हमला

Giriraj Singh: बिहार के बेगूसराय से सांसद और मोदी सरकार में कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला.

By Prashant Tiwari | February 5, 2025 8:07 PM
an image

बिहार के बेगूसराय से सांसद और मोदी सरकार में कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला. अपने संसदीय क्षेत्र में पत्रकारों से चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर राहुल गांधी को  ‘मेक इन इंडिया’ दिखाई ही नहीं दे रहा है, तो क्या किया जाए. देश अब ‘मेक इन इंडिया’ से ‘मेकिंग फॉर वर्ल्ड’ की ओर जा रहा है. रक्षा में जहां हम आयात करते थे, आज निर्यात कर रहे हैं. निर्यात बढ़कर अब 90 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, यह ‘मेक इन इंडिया’ का कमाल है. लेकिन लगता है कि वह “देश को गाली देने के लिए” ही विपक्ष के नेता बने हैं.    

हताशा में हैं अरविंद केजरीवाल: गिरिराज सिंह 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप के नेता अरविंद केजरीवाल के 55 सीट जीतने के दावे पर केंद्रीय मंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा, “केजरीवाल दिल्ली विधानसभा की 70 में से 90 सीट जीतने का दावा नहीं कर रहे हैं? वह हताशा में हैं और हार रहे हैं. आखिर 55 क्यों कह रहे हैं? वह तो 62 सीट जीते हुए थे. इसका मतलब है कि उनकी हालत खराब है. वह हार चुके हैं. उनकी सरकार नहीं आने वाली है, इसलिए हताशा में ऐसी बात कर रहे हैं.” गिरिराज सिंह ने कहा कि दिल्ली में गरीबों को छला गया, पूर्वांचल एवं बिहार-उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ छलावा किया गया. उन्हें न पानी मिलता है, न सड़क है, न स्कूल है, न दवा है, जिसका वह दावा करते हैं. 

इसे भी पढ़ें: बक्सर की बेटी ने बढ़ाया जिले का मान, जीता बेस्ट सीए एसोसिएशन का अवार्ड 

‘जंगल राज’ वाले विकास का सपना भी नहीं देखते 

केंद्रीय बजट को राजद के नेता तेजस्वी यादव द्वारा “छलावा” कहे जाने पर बेगूसराय सांसद ने कहा कि तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव से बात कर लें तो अच्छा लगेगा. जिस बिहार को लालू यादव अंधकार में ले गए थे, उस राज्य में पूरा विद्युतीकरण हो गया. आज कोई अंधकार में नहीं है. पहले दो घंटे बिजली आती थी, तब लोग कहते थे बिजली आ गई, अब बिजली दो घंटे जाती है तो लोगों को लगने लगता है कि बिजली चली गई, यह अंतर है. 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने माफ किया अमीरों का 16 लाख करोड़, नेता प्रतिपक्ष का चौंकाने वाला दावा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version