राहुल गांधी हैं BJP के सबसे बड़े स्टार प्रचारक, PM मोदी के सांसद ने किया दावा
Bihar: बिहार के बेतिया से बीजेपी सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि वह जब भी कुछ बोलते हैं तो इसका सीधा फायदा बीजेपी और पीएम मोदी को होता है.
By Prashant Tiwari | February 12, 2025 4:25 PM
बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और बेतिया से सांसद डॉ संजय जायसवाल ने बड़ा दावा किया है. एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जब भी मुंह खोलते हैं बीजेपी का वोट ही बढ़ाते हैं. ऐसे में यह कहना कही से गलत नहीं होगा कि राहुल गांधी बीजेपी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक हैं.
राहुल जितना बोलेंगे उतना BJP को फायदा होगा: संजय जायसवाल
पत्रकार ने जब संजय जायसवाल से पूछा कि राहुल गांधी इन दिनों लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं और जातीय जनगणना के आंकड़ों को फर्जी बता रहे है. इस पर जायसवाल ने कहा कि इसका जवाब तो तेजस्वी यादव को देना होगा कि ये आंकड़े फर्जी है कि असली. क्योंकि उनकी पार्टी इंडिया गठबंधन में शामिल है. वही, राहुल गांधी पर जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी जब भी कुछ बोलते हैं तो हमारा वोट ही बढ़ता है. इसलिए वह जितना बोलेंगे भारतीय जनता पार्टी को उतना ही फायदा होगा.
धमकाने की राजनीति करती है RJD: BJP सांसद
बीजेपी सांसद से जब बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आरजेडी शुरू से ही धमकाने की राजनीति करती रही है. उसी से सिखकर अब कांग्रेस भी इंडिया गठबंधन के नेताओं को धमका रही है. इसका असर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में देखने के लिए मिलेगा.
इंटरव्यू के दौरान जब संजय जायसवाल से पूछा गया कि क्या दिल्ली चुनाव के नतीजों का असर बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर पड़ेगा तो इस पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल पड़ेगा. वही, प्रधानमंत्री मोदी के भागलपुर दौरे को चुनाव से जोड़ने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा चुनाव के मूड में रहती है. हमारे कार्यकर्ता हर मौसम में चुनाव के लिए तैयार है.