अब 24 कोच के साथ दौड़ेगी भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, यात्रियों को होगी सहूलियत…

Railway Update: भागलपुर से दानापुर के बीच चल रही ट्रेन संख्या 13401/02 भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब तक 22 कोच के साथ चल रही इंटरसिटी एक्सप्रेस 30 जून से 24 कोच के साथ चलेगी. रेलवे द्वारा इस ट्रेन में दो कोच बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.

By Abhinandan Pandey | June 29, 2024 10:30 AM
an image

Railway Update: भागलपुर से दानापुर के बीच चल रही ट्रेन संख्या 13401/02 भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब उनको सीट के लिए ज्यादा जद्दोजहद नहीं करना पड़ेगा. यानी अब यात्रियों की भीड़ घट जाएगी और सभी यात्री आरामदायक यात्रा कर सकेंगे.

अब 22 नहीं 24 कोच के साथ चलेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस

अब तक 22 कोच के साथ चल रही इंटरसिटी एक्सप्रेस 30 जून से 24 कोच के साथ चलेगी. रेलवे द्वारा इस ट्रेन में दो कोच बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. रविवार से अप और डाउन मार्ग में 24 कोच के साथ ही इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा.

बता दें कि रेलवे ने इंटरसिटी में एसी-थ्री के एक कोच को बढ़ाया दिया है. साथ ही जनरल चेयर कार का भी एक कोच को बढ़ाया गया है, कल से जनरल चेयर कार के पांच कोच हो जाएंगे. जिसके बाद यात्रियों को यात्रा करने के दौरान कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

जनरल चेयर कार कोच में यात्री आराम से सफर कर सकते है. कोचों बढ़ने के कारण ट्रेन में सीटों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो जाएगी, ऐसे में यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. दरअसल, भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी में पहले एसी कोच के नाम पर एक चेयरकार कोच लगा रहता था. यात्रियों की डिमांड पर दो एसी थ्री टायर का कोच जोड़ा गया था. अब इंटरसिटी में फिर से कोचों की संख्या बढ़ाने का निर्णय रेलवे द्वारा लिया गया है.

सुबह में पटना के लिए पहली ट्रेन

भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस यात्रियों की पसंदीदा ट्रेनों में से एक मानी जाती है. राज्य की राजधानी पटना जाने के लिए इंटरसिटी ही जमालपुर जंक्शन से पहली ट्रेन है. इसी वजह से इस ट्रेन से सफर करने वाले लोगों की संख्या ज्यादा रहती है. अप और डाउन मार्ग में इंटरसिटी का परिचालन समय पर होता है. बहुत कम बार ऐसा देखा गया है कि ये ट्रेन देरी की हो. इसलिए यात्रियों की यह भरोसेमंद ट्रेनों में से एक है.

ऐसे में भागलपुर-जमालपुर-किऊल रूट के यात्री इस ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं. अब ट्रेन में कोचों की संख्या बढ़ने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. नए कोच समायोजन को लेकर पूर्व रेलवे की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version