Bihar New Railway Line: बिहार के इस जिले में बिछेगी 53 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन, सर्वे का काम पूरा
Bihar New Railway Line: रेलवे ने जमालपुर से भागलपुर के बीच 53 किलोमीटर लंबी तीसरी रेलवे लाइन बिछाने के सर्वे का काम पूरा कर लिया है. अब इसकी डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जा रही है. इस नई रेलवे लाइन के बनने से ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी और यात्रियों को सुविधा मिलेगी.
By Prashant Tiwari | May 9, 2025 3:10 PM
Bihar New Railway Line: केंद्र की मोदी सरकार बिहार में सड़कों का जाल बिछाने के साथ ही अब राज्य में रेलवे के विस्तार में भी मिशन मोड में काम कर रही है. इसी कड़ी में रेलवे ने जमालपुर से भागलपुर के बीच 53 किलोमीटर लंबी तीसरी रेलवे लाइन बिछाने के सर्वे का काम पूरा कर लिया है. इसके साथ ही अब चौथी रेल लाइन बिछाने की तैयारी भी शुरू हो गई है. रेलवे की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत आने वाले पांच सालों में लगभग 2 लाख 30 हजार करोड़ रुपये की लागत से इस रेलखंड पर काम किया जाएगा. इसके बनने से न केवल ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी, बल्कि माल और यात्री ट्रेनों के परिचालन में भी जबरदस्त सुधार होगा.
तीसरी और चौथी लाइन का निर्माण
परियोजना के पहले चरण में जमालपुर से भागलपुर के बीच तीसरी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी. इस काम के लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है और अब इसकी डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जा रही है. इसके बाद चौथी रेलवे लाइन की भी योजना पर काम शुरू होगा.
बनाए जाएंगे 30 रेलवे ओवरब्रिज
रेलवे इंजीनियरिंग और ट्रैफिक विभाग ने इस दिशा में सक्रियता दिखाते हुए चौथी लाइन को लेकर भी सर्वे शुरू कर दिया है. खास बात यह है कि चौथी लाइन के बिछाने से पहले पूरे रेलखंड पर मौजूद 30 संपर्क फाटकों (लेवल क्रॉसिंग्स) को हटाया जाएगा. इनको हटाकर रेलवे ओवरब्रिज (ROB) और अंडरपास बनाए जाएंगे.
जमालपुर-रतनपुर के बीच वर्तमान में दो रेलवे सुरंगें मौजूद हैं. इनमें एक अंग्रेजों के समय में बनी है और दूसरी 2022 में चालू हुई। अब तीसरी सुरंग का निर्माण भी प्रस्तावित है, जो कि दोनों मौजूदा सुरंगों की तुलना में अधिक चौड़ी होगी. इसमें दो रेलवे ट्रैक बिछाए जाएंगे, जो तीसरी और चौथी लाइन का हिस्सा होंगे. यह काम लगभग 1094 करोड़ रुपये की लागत से पूरा होगा.