Gaya: गया के लोगों को रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, 1 या दो नहीं 5 ट्रेनों में लगेगा एलएचबी कोच
Gaya: गया जंक्शन से चलने वाली 5 ट्रेनों में रेलवे ने बड़ा बदलाव किया है. रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक रेलवे 5 ट्रेनों में अब आइसीएफ कोच की जगह एलएचबी कोच लगाया जाएगा. इस बदलाव से लोगों को सफर आरामदायक और पहले से अधिक सुरक्षित होगा.
By Prashant Tiwari | June 12, 2025 8:03 PM
Gaya: यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से रेलवे ने गया से होकर गुजरने और खुलने वाली कई ट्रेनों में आइसीएफ कोच की जगह एलएचबी कोच लगाने का निर्णय लिया है. यह परिवर्तन 13 जून से प्रभाव में आयेगा. इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी मो इकबाल ने बताया कि प्रारंभिक चरण में एक एलएचबी रैक से ट्रेनों का संचालन किया जायेगा और जब दोनों रैक उपलब्ध होंगे, तब नियमित रूप से एलएचबी कोच का परिचालन सुनिश्चित किया जायेगा.
एलएचबी कोच क्यों हैं खास
बता दें कि एलएचबी (लिंक-हॉफमन-बुश) कोच न केवल अधिक सुरक्षित हैं, बल्कि यात्रियों को अधिक आरामदायक यात्रा अनुभव भी प्रदान करते हैं. एलएचबी कोच में आधुनिक सुविधाएं जैसे कि सीसीटीवी कैमरे, फायर अलार्म सिस्टम, और बेहतर शौचालय सुविधाएं होती है. इसके अलावा, इन कोचों में बेहतर वातानुकूलन और अधिक आरामदायक सीटें हैं, जो यात्रियों के लिए यात्रा को अधिक सुखद बनाती हैं. एलएचबी कोच की एक अन्य विशेषता यह है कि वे अधिक गति पर चलने में सक्षम हैं, जिससे यात्रा का समय कम होता है. झटके कम लगते हैं. इसके साथ ही एलएचबी कोच का रखरखाव भी आसान है, जिससे उनकी कार्यक्षमता बनी रहती है.