Rain Alert: बिहार के इन 20 जिलों में वज्रपात के साथ होगी बारिश! मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Rain Alert: बिहार के अधिकांश हिस्सों के तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. तेज धूप के कारण राज्य के विभिन्न इलाकों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, मौसम विभाग ने आगामी 23 फरवरी को राज्य के 20 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है.

By Abhinandan Pandey | February 20, 2025 7:29 AM
feature

Rain Alert: बिहार के अधिकांश हिस्सों के तापमान में लगातार वृद्धि जारी है. तेज धूप के कारण राज्य के विभिन्न इलाकों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि, आगामी 23 फरवरी को राज्य के 20 जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

तापमान में वृद्धि जारी

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. लेकिन उसके बाद न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. राज्य के उत्तर-पूर्वी, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्वी भागों में हल्की बारिश के आसार हैं.

किन जिलों में होगी बारिश?

22 और 23 फरवरी को सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, लखीसराय, बेगूसराय, पटना, नालंदा, औरंगाबाद, गया और नवादा जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. इन इलाकों में वज्रपात की भी संभावना है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

राज्य में तापमान का हाल

राज्य के विभिन्न हिस्सों में अधिकतम तापमान में वृद्धि देखी गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान मुंगेर और खगड़िया में सबसे अधिक 31.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. पटना का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री, वैशाली का 29 डिग्री, मुजफ्फरपुर का 27.8 डिग्री, पूर्णिया का 28.8 डिग्री और बक्सर का 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

वहीं, न्यूनतम तापमान की बात करें तो सहरसा के अगवानपुर में सबसे कम 10.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पटना में न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री, गया में 13.5 डिग्री, औरंगाबाद में 13.8 डिग्री, बक्सर में 15.2 डिग्री, जमुई में 13.5 डिग्री, पूर्णिया में 14.7 डिग्री, दरभंगा में 13.4 डिग्री, वैशाली में 13.1 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 16.5 डिग्री और वाल्मीकिनगर में 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Also Read: BPSC 70वीं मेंस परीक्षा की तिथि घोषित, जानें कब से कर सकते हैं आवेदन

लोगों को सतर्क रहने की सलाह

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी बारिश और वज्रपात के दौरान सावधानी बरतना आवश्यक है. लोगों को खुले स्थानों पर जाने से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है. वहीं, किसानों को भी मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अपनी कृषि संबंधी गतिविधियों की योजना बनाने की हिदायत दी गई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version