बिहार में आंधी-बारिश से कहीं पेड़ गिरे तो कहीं घर हुआ क्षतिग्रस्त, जानें आने वाले दिनों का मौसम पूर्वानुमान

बिहार में एक बार फिर से मॉनसून सक्रिय हो गया है. इसी क्रम में राज्य के अधिकांश हिस्सों में शनिवार को तेज आंधी-बारिश देखने को मिली. जिस कारण से कहीं मकान क्षतिग्रस्त हो गया तो कहीं पेड़ गिर गया. तस्वीरों में देखिए बारिश के बाद क नजारा...

By Anand Shekhar | September 30, 2023 5:13 PM
an image

बिहार के कई शहरों में शनिवार को आई तेज आंधी बारिश की वजह से कई जगहों पर पेड़ गिर गए तो कहीं मकानों में दरार आ गई. इस कारण से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. बेतिया के खिरियाघाट में आंधी से पेड़ गिरने की वजह से कुछ देर तक आवागमन भी बाधित रही.

दरभंगा शहर में भी आंधी बारिश की वजह से लहरिया सराय के चट्टी चौक पर एक पेड़ का टूटकर मुख्य सड़क पर गिर गया जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गई. वही पेड़ के नीचे आने से एक कटघरा भी बुरी तरह टूट गया उसमें पड़े हजारों की समान भी नुकसान हो गया.

बेतिया में शनिवार को आई तेज बारिश के साथ आंधी की वजह से नया बाजार में एक मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया. इस मकान के दीवार का एक हिस्सा टूट कर गिर गया.

राज्य में चार अक्तूबर तक माॅनसून एक बार फिर सक्रिय हो रहा है. इस दौरान राजधानी पटना समेत राज्य के अधिकतर हिस्से में अच्छी बारिश के आसार बन गये हैं. दक्षिण बिहार में अधिकतर स्थानों पर भारी से भारी बारिश की आशंका है. इन मौसमी दशाओं को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. खासतौर पर ठनका को लेकर आइएमडी ने विशेष चेतावनी जारी की है.

आइएमडी की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक एक से चार अक्तूबर तक दक्षिणी बिहार के अधिकतर जगहों पर एवं उत्तर-पूर्वी बिहार में कुछ एक स्थान पर अच्छी बारिश के आसार हैं.

आइएमडी ने अलर्ट जारी कर कहा है कि इस दौरान नदियों के जल स्तर पर वृद्धि हो सकती है. आंधी एवं ठनका की वजह से जान-माल और पशुओं को हानि हो सकती है. फलदार वृक्ष एवं फसल को भी नुकसान हो सकता है.

आइएमडी की आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार पूर्वोत्तर और पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र परिसंचरण के साथ मौजूद है. इसके प्रभाव से बिहार में बारिश का दौर शुरू हो सकता है.

उल्लेखनीय है कि मॉनसून सीजन में शुक्रवार तक बिहार में 755 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. यह सामान्य से 24 फीसदी कम है. सामान्य तौर पर इन दिनों के बीच 988 मिलीमीटर बारिश होती रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version