Rajya Sabha Election: RJD पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में लगेगी मुहर, अशफाक करीम को लेकर ये है प्लान…
Rajya Sabha Election राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ नेताओं के बीच पिछले 24 घंटे से कई दौर का विमर्श हो चुका है. दो में से एक सीट पर किसी मुस्लिम प्रतिनिधि को उतारने की तैयारी है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2024 11:59 PM
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से राज्यसभा के लिए दो सदस्यों को नामांकित किया जाना है. इस मामले में मंगलवार तक निर्णय होने की संभावना है. राजद की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक बुलायी जा रही है. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ नेताओं के बीच पिछले 24 घंटे से कई दौर का विमर्श हो चुका है. दो में से एक सीट पर किसी मुस्लिम प्रतिनिधि को उतारने की तैयारी है. सूत्रों के अनुसार मौजूदा राज्यसभा सदस्य अहमद अशफाक करीम को राजद इस बार लोकसभा से उतारने की तैयारी में है. फिलहाल आधिकारिक तौर पर इस मामले में निर्णय अभी लिया जाना है.
सूत्रों के मुताबिक राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव से वामदलों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राजद कार्यालय जाकर मुलाकात की. मुलाकात का संदर्भ राज्यसभा की एक अन्य सीट पर वामदल के एक कद्दावर नेता को उतारने का है. हालांकि, मुलाकात में क्या हुआ? इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. यह मुलाकात करीब एक घंटे चली. सियासी जानकारों के मुताबिक भाकपा माले के नेता दीपंकर भट्टाचार्य को बिहार से राज्यसभा में भेजे जाने की चर्चा है. इसके लिए कांग्रेस से भी वामदलों का विमर्श जारी है.