Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री की QUEEN यानी रानी चटर्जी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. एक्ट्रेस अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है. रानी आजकल भोजपुरी फिल्मों में उतनी एक्टिव तो नहीं है. लेकिन सोशल मीडिया पर रानी खूब एक्टीव रहती हैं. इन सब के बीच रानी ने भोजपुरी इंडस्ट्री में फैल रहे जातिवादी जहर को लेकर बेबाकी से अपनी बात रखी.
दरअसल, रानी ने बीते दिनों एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री वर्तमान दौर में अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. पहले भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री थी. लेकिन हाल के दिनों में हुए तेजी से बदलाव के बाद अब भोजपुरी आगे बढ़ने के बजाय पीछे चला गया. भोजपुरी अब सिमट कर एल्बम इंडस्ट्री बनकर रह गयी है. हालांकि इंटरनेट क्रांति के वजह भोजपुरी के दर्शकों का दायरा जरूर बढ़ा है.
भोजपुरी में बढ़ रहा जातिवाद का जहर
रानी चटर्जी ने आगे कहा कि वर्तमान दौर में भोजपुरी इंडस्ट्री में जातिवाद काफी ज्यादा बढ़ गया है. यह एक नशा की तरह नये भोजपुरी कलाकारों को बर्बादी की ओर लेकर जा रहा है. रानी ने आगे कहा कि मैंने रवि किशन, मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव निरहुआ जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है. लेकिन उनके बीच कभी जाति को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं होता था. लेकिन आज के दौर में सब कुछ बदल गया है. खुद को बड़े स्टार कहने वाले एक दूसरे पर जाति का सहारा लेकर वार-पलटवार कर रहे हैं.
खेसारी लाल यादव और पवन सिंह को दी नसीहत
वहीं, खेसारी लाल और पवन सिंह को लेकर रानी चटर्जी ने कहा कि किसी को भी अभ्रद गाने नहीं गाना चाहिए. हालांकि भोजपुरी का टेस्ट थोड़ा अलग जरूर होता है. लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि मर्यादा की सभी सीमाओं को तोड़ कर रख दिया जाए. रानी ने कहा कि जाति और किसी के नाम लेकर गाना किसी के लिए भी नहीं बनना चाहिए. इससे भोजपुरी अपने पतन की ओर बढ़ रही है.
उन्होंने खेसारी और पवन सिंह को नसीहत देते हुए कहा कि वे दोनों भी ऐसे रोई गाना नहीं गाए. अगर आप वार करेंगे को पलटवार तो होगा ही. रानी ने आगे कहा कि खेसारी की बेटी के ऊपर जब गाना गाया गया, तो उनको लाइव आने की कोई जरूरत नहीं थी. मेरे खिलाफ भी कई गलत वीडियो बनाये जाते हैं. मैं अपने वकील से बात कर ऐसे वीडियो को हटावा देती हूं. ऐसी फालतू चीजों को बढ़ावा देने का कोई मतलब नहीं हैं.
रानी के वीडियो सोशल मीडिया पर होते रहते हैं वायरल
गौरतलब है कि रानी चटर्जी के वीडियो सोशल मीडिया पर आये दिन वायरल होते रहते हैं. भोजपुरी दर्शक रानी के वीडियो और फोटो पर जमकर प्यार लूटाते हैं. हाल ही में रानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वे आंटी नबर वन फिल्म के गाने पर थिरक रही थी. दरअसल, रानी के किसी फोटो पर यूजर ने उनको आंटी कहा था. जिसके बाद रानी ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया था. बता दें कि इससे पूर्व रानी और भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम पांडे के बीच जमकर विवाद हुआ था. हालांकि दोनों एक्ट्रेस ने किसी का नाम नहीं लिया था.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट